आ गया व्हाट्सएप का नया फीचर, यूज़र्स को होगा बड़ा फायदा

व्हाट्सएप ने नया फीचर अपडेट जारी किया है, जिससे यूज़र्स को बेहद फायदा होने वाला है।

By Agrahi
|

व्हाट्सएप दुनिया में सबसे अधिक पॉपुलर एप है। अपने नए नए फीचर्स से यह एप यूज़र्स की पसंदीदा एप्स की लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहती है। व्हाट्सएप ने पिछले साल नवंबर में जिफ सपोर्ट पेश किया था। यह पहले आईफोन यूज़र्स को मिला जिसके एंड्रायड यूज़र्स के लिए भी पेश किया गया।

आने वाला है 1500 रुपए कम कीमत का सस्ता 4जी VoLTE फोनआने वाला है 1500 रुपए कम कीमत का सस्ता 4जी VoLTE फोन

आ गया व्हाट्सएप का नया फीचर, यूज़र्स को होगा बड़ा फायदा

अब यह इंस्टेंट मैसेजिंग एप एक कदम और आगे बढ़ गई है। कंपनी ने अपने जिफ फीचर में एक अपडेट जारी किया है। उस अपडेट के चलते अब यूज़र्स के लिए जिफ भेजना और ढूंढना बेहद आसान हो जाएगा।

आईडिया का नया ऑफर, अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट डाटाआईडिया का नया ऑफर, अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट डाटा

अब तक व्हाट्सएप यूज़र्स कोई जिफ तभी शेयर कर सकते थे जब वो उनके फोन में सेव होता। लेकिन इस नए अपडेट की मदद से व्हाट्सएप पर उपलब्ध जीफी लाइब्रेरी से भी यूज़र्स जिफ शेयर कर पाएंगे। यह नया जिफ आइकॉन यूज़र्स जो टेक्स्ट बार के पास एमोजी पर टैप करने पर मिलेगा।

आ गया व्हाट्सएप का नया फीचर, यूज़र्स को होगा बड़ा फायदा

फेसबुक नोटिफिकेशन से ऐसे पाएं छुटकाराफेसबुक नोटिफिकेशन से ऐसे पाएं छुटकारा

फ़िलहाल यह अपडेट व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। iOS पर उपलब्ध अपडेट से जिफ को एडिट भी किया जा सकता है और भेजने से पहले उसे छोटा भी किया जा सकता है। जल्द ही यह फीचर एंड्रायड यूज़र्स के लिए भी जारी किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
whatsapp new feature update is released and it is so good. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X