WhatsApp के नए फीचर्स: एनिमेटेड स्टीकर्स, बेहतर वीडियो कॉलिंग और QR Code

|

WhatsApp में अब कुछ नए फीचर्स आने वाले हैं। व्हाट्सऐप में ये कुछ नए फीचर्स आएंगे जो आईफोन और एंड्रॉयड दोनों फोन में काम करेंगे। इन नए फीचर्स में एनिमेटेड स्टीकर्स और क्यूकोड कोड्स जैसे फीचर्स शामिल होंगे। आइए आपको इन सभी फीचर्स के बारे में बताते हैं।

WhatsApp के जरिए जल्द ही भेज पाएंगे स्टीकर्स

WhatsApp के जरिए जल्द ही भेज पाएंगे स्टीकर्स

व्हाट्सऐप में सबसे आकर्षित फीचर्स एनिमेटेड स्टीकर्स वाला है। व्हाट्सऐप में अब यूज़र्स काफी सारे आकर्षित स्टीकर्स अपने दोस्तों को भेज पाएंगे। ये सभी एनिमेटेड स्टीकर्स होंगे। अगर आप हाइक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको वहां स्टीकर्स भेजने की आदत जरूर होगी। ठीक वैसी ही आदत अब आपको व्हाट्सऐप के लिए भी लगने वाली है।

QR CODE का नया फीचर्स भी होगा शामिल
 

QR CODE का नया फीचर्स भी होगा शामिल

WhatsApp में अब एनिमेटेड स्टीकर्स के अलावा एक नया क्यू आर कोड का भी फीचर आने वाला है। ये फीचर अभी तक इस प्लेटफॉर्म में नहीं है। व्हाट्सऐप में अब इस नए क्यू आर कोड की मदद से आप नए नंबर को बिना अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में जोड़ की क्यू आर कोड स्कैन करके व्हाट्सऐप मैसेज, इमेज, वीडियो, ऑडियो भेज सकेंगे। अभी तक किसी भी नए नंबर पर कुछ भी व्हाट्सऐप करने के लिए आपको सबसे पहले उस नंबर को अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ना पड़ता था यानि उसका नंबर सेव करना पड़ता है।

वीडियो कॉलिंग की सुविधा होगी बेहतर

वीडियो कॉलिंग की सुविधा होगी बेहतर

व्हाट्सऐप में वीडियो कॉल की सुविधा पहले से है। पहले वीडियो कॉलिंग एक बार में अधिकतम 4 लोगों को ही कॉल कर सकते थे लेकिन अब 8 लोगों को एक बार में वीडियो कॉल किया जा सकता है। अब आप वीडियो कॉलिंग फीचर के जरिए फुल स्क्रीन फीचर जोड़ा है।

एक बार में जुड़ेंगे सभी मेंबर्स

एक बार में जुड़ेंगे सभी मेंबर्स

इस फीचर के जरिए यूज़र्स 8 लोगों को वीडियो कॉल करने के दौरान किसी भी एक व्यक्ति की स्क्रीन को टैप करके फुल स्क्रीन में देख सकते हैं। फुल स्क्रीन में एक वीडियो का आइकॉन दिखाई देगा और उस आइकॉन को क्लिक करके आप एक बार में आठों सदस्यों को अपने वीडियो कॉल में जोड़ सकते हैं। वहीं पर सिर्फ एक टैप में ही आठों सदस्यों को जोड़ा जा सकता है।

जियो फोन के व्हाट्सऐप का नया फीचर

जियो फोन के व्हाट्सऐप का नया फीचर

जियो फोन के लिए व्हाट्सऐप जल्द ही व्हाट्सऐप स्टेट्स फीचर को KaiOS प्लेटफॉर्म में जोड़ सकता है। इसका मतलब है कि अब जियो फोन में व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स अपने स्टेट्स को शेयर भी कर पाएंगे। जियो फोन के यूज़र्स इस व्हाट्सऐप फीचर का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp New Features Rolls Out: Animated Stickers, QR Code and Dark Mode

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X