WhatsApp: अब एडमिन को ग्रुप में ऐड करने के लिए लेनी पड़ेगी आपकी इजाज़त

|

व्हाट्सएप एक ऐसा ऐप है जिसका इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर कोई कर रहा है। व्हाट्सएप हमें हमारे करीबियों से जोड़े रखता है। हम उनके साथ चैट के अलावा वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हमें बिना बताए किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड कर दिया है। जिसके चलते लोग लगातार आ रहे ग्रुप मेसेज से परेशान हो जाते हैं।

WhatsApp: अब एडमिन को ग्रुप में ऐड करने के लिए लेनी पड़ेगी आपकी इजाज़त

हालांकि व्हाट्सएप ने इस परेशानी का हल भी निकाल लिया है। व्हाट्सएप लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स पर काम करता रहता है। अब व्हाट्सएप जल्द ही यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचर पेश कर सकती है। व्हाट्सएप जल्द ही यूजर्स को ग्रुप इनविटेशन सिस्टम फीचर दे सकती है। Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस फीचर के बाद आपको कोई भी व्हाट्स ग्रुप आपकी बिना परमीशन के ऐड नहीं कर पाएगा।

यह भी पढ़ें:- अगर ऐसा हुआ तो भारत में बंद हो जाएगा WhatsAppयह भी पढ़ें:- अगर ऐसा हुआ तो भारत में बंद हो जाएगा WhatsApp

ग्रुप एडमिन को परमीशन की जरूरत

फिलहाल व्हाट्सएप यूजर्स सिर्फ ग्रुप एडमिन को ब्लॉक करके ही ग्रुप से छुटकारा पा सकते हैं। लेकिन नए फीचर के आने के बाद किसी भी ग्रुप के एडमिन को आपको ग्रुप में ऐड करने से पहले परमीशन मांगनी होगी। जिसके बाद ही वह आपको ऐड कर सकेगा। बता दें, Group Invitation फीचर को व्हाट्सएप के सेटिंग मेन्यू में दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp पर जल्द देखेंगे आप इन 9 नए फीचर्स को...यह भी पढ़ें:- WhatsApp पर जल्द देखेंगे आप इन 9 नए फीचर्स को...

उसे क्लिक करके प्राइवेसी को बढ़ाया जा सकता है। जिसके बाद ग्रुप एडमिन को आपकी रजामंदी की जरुरत होगी। व्हाट्सएप का यह नया फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है। कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि इस फीचर को कब प्लेटफॉर्म पर पेश किया जाएगा। हालांकि एक बार इसे पूरा तैयार करने के बाद इसे जल्द ही iOS और Android प्लेटफॉर्म पर रोलआउट किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Whatsapp is an app that is used by almost everyone in today's time. Whatsapp keeps us connecting with us. We can also make video calls in addition to chat with them. Many times it happens that we have added to any whitspeap group without informing us. Because of which people are annoyed with the continuous group message ...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X