व्हाट्सएप वीडियो कॉल के 5 जबरदस्त हिडन फीचर्स!

व्हाट्सएप का नया वीडियो कॉल फीचर्स सभी को बेहद पसंद आ रहा है। यह फीचर काफी चर्चाओं में है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें कई हिडन फीचर्स भी हैं।

By Agrahi
|

व्हाट्सएप वीडियो कॉल को शुरू हुए लगभग एक हफ्ते का समय हो चुका है। एंड्रायड, iOS और विंडोज़ यूज़र्स इस फीचर का काफी आनंद ले रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप के इस नए फीचर में आप वीडियो कॉल से भी ज्यादा कुछ कर सकते हैं। इन्हीं हिडन फीचर्स के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं।

 

एयरटेल प्रोमो ऑफर: एक मिस्ड कॉल पर मिलेगा 2जीबी 4जी डाटा बिलकुल फ्रीएयरटेल प्रोमो ऑफर: एक मिस्ड कॉल पर मिलेगा 2जीबी 4जी डाटा बिलकुल फ्री

व्हाट्सएप वीडियो कॉल के 5 जबरदस्त हिडन फीचर्स!

व्हाट्सएप जैसी पॉपुलर चैटिंग एप पर काफी लम्बे समय से वीडियो कॉलिंग फीचर की मांग की जा रही थी। हालाँकि व्हाट्सएप से पहले कई वीडियो कॉलिंग एप्स पेश की जा चुकी हैं, जिन्हें लोग काफी इस्तेमाल भी करते हैं। इन एप्स में हाल ही में लॉन्च हुई गूगल की डुओ एप भी शामिल है।

भारत में जल्द ही लॉन्च होगा लेनोवो वाईब के6 पॉवर, दमदार रैम और बैटरीभारत में जल्द ही लॉन्च होगा लेनोवो वाईब के6 पॉवर, दमदार रैम और बैटरी

व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग की बात करें तो इसमें कई फीचर्स ऐसे भी हैं जिनसे आप वीडियो चैट के अलावा भी और कुछ कर सकते हैं। लेकिन पहले आपको बता दें कि व्हाट्सएप की चैट, वीडियो कॉल और वॉयस कॉल सभी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट हैं। जिसका मतलब है कि यह पूरी तरह से सेफ और सिक्योर है।

कोई अन्य वीडियो कॉल आइकॉन नहीं

कोई अन्य वीडियो कॉल आइकॉन नहीं

व्हाट्सएप पर जब से वीडियो कॉल का फीचर्स आया है, यूज़र्स थोड़े उत्सुक हैं। वो जान नहीं पाते हैं कि वीडियो कॉल के इस फीचर्स को कैसे इस्तेमाल करना होगा। क्योंकि इसके लिए कोई नया आइकॉन नहीं दिया गया है। तो आपको बता दें कि वीडियो कॉल के लिए आपको कॉल के विकल्प पर क्लिक करना है, तभी आपको वॉयस कॉल और वीडियो कॉल का विकल्प मिलेगा।

दोस्त देख सकते हैं कि आप क्या कर रहे हैं!

दोस्त देख सकते हैं कि आप क्या कर रहे हैं!

व्हाट्सएप के वीडियो कॉल फीचर में एक बात यह भी है कि आप जब इस पर किसी को वीडियो कॉल करते हैं तो वह आपको बिना कॉल रिसीव किए देख सकते हैं। जो कि एक तरह का नेगेटिव पॉइंट भी है। यानी कि अब किसी को कॉल करने से पहले जरा ध्यान रखें।

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

'डू नॉट डिस्टर्ब'
 

'डू नॉट डिस्टर्ब'

व्हाट्सएप के नए शुरू हुए वीडियो कॉलिंग पर एक फीचर 'डू नॉट डिस्टर्ब' का भी है। जिसकी मदद से आप यदि बिजी हैं और कॉल का जवाब नहीं देना चाहते हैं तो आप 'डू नॉट डिस्टर्ब' का मैसेज भेज सकते हैं।

कॉल पर होते हुए कर सकते हैं मैसेज

कॉल पर होते हुए कर सकते हैं मैसेज

व्हाट्सएप वीडियो कॉल का एक और फीचर है जिसके जरिए आप किसी कॉल पर होते हुए भी मैसेज में बात कर सकते हैं।

म्यूट करें या पॉज

म्यूट करें या पॉज

वीडियो कॉल के इस नए फीचर पर यदि कॉल के चलते आपको कोई काम पड़ जाए तो आप कॉल को पॉज या म्यूट भी कर सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp Video Calling : Here's What Else Can You Do Other Than Video Calls Hindi. Read more about whatsapp video call in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X