WhatsApp में जल्द आएगा फिंगरप्रिंट फीचर, जानिए कैसे करेंगे एक्टिवेट

|

व्हाट्सऐप पर अब आपको एक नया फीचर देखने को मिलेगा। आपके साथ ऐसा अक्सर होता होगा कि आपके व्हाट्सऐप मैसेजों को कोई दूसरा व्यक्ति पढ़ लेता है और आपको ये बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगती। आप अपने व्हाट्सऐप कंटेंट को सभी से सुरक्षित रखना चाहते हैं। आपके कई प्राइवेसी आपके व्हाट्सऐप में होती है। ऐसे में आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट पर पासवर्ड या कुछ अन्य सुरक्षित फीचर लगाकर रखना चाहता है।

WhatsApp में जल्द आएगा फिंगरप्रिंट फीचर, जानिए कैसे करेंगे एक्टिवेट

इसके लिए अब व्हाट्सऐप ने एक खास व्यवस्था की है। अब आप अपने व्हाट्सऐप ऐप के लिए एक खास सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह खास सिक्योरिटी फीचर जल्द ही व्हाट्सऐप में जुड़ने वाला है। दरअसल, व्हाट्सऐप ने सुरक्षा के लिए अपने ऐप में फिंगरप्रिंट का इंतजाम किया है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में एक खास फिंगरप्रिंट लगा सकते हैं। इस फिंगरप्रिंट को जबतक यूजर्स खुद ओपन नहीं करेंगे तबतक व्हाट्सऐप अकाउंट भी नहीं खुलेगा। इस फीचर का काफी वक्त से इंतजार किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp पर जल्द देखेंगे आप इन 9 नए फीचर्स को...यह भी पढ़ें:- WhatsApp पर जल्द देखेंगे आप इन 9 नए फीचर्स को...

आपको बता दें कि अभी तक इस खास फीचर को कंपनी ने सिर्फ आईफोन के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए अभी तक इस फीचर को रोल आउट नहीं किया गया है हालांकि जल्द ही इसे रोल आउट किया जाएगा। WABetaInfo की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट अथॉन्टिकेशन फीचर इस ऐप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया है।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp, Skype जैसे ऐप्स के लिए नए नियम पेश करेगा ट्राई: रिपोर्टयह भी पढ़ें:- WhatsApp, Skype जैसे ऐप्स के लिए नए नियम पेश करेगा ट्राई: रिपोर्ट

एंड्रॉयड बीटा वर्जन के जरिए इस फीचर को शुरू करने के लिए यूजर्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। WhatsApp Settings >Account >Privacy > Use Fingerprint to Unlock इसके बाद आपको अपने फिंगर को अटैच करके सिक्यूरिटी लगाना होगा। इसको ऑटोमेटिक अनलॉक करने के लिए आपके पास 1 मिनट, 10 मिनट और 30 मिनट का विकल्प होगा। इनमें से किसी एक टाइम को चुनने के बाद सभी अथॉन्टिकेशन के पूरा करना पड़ेगा। जिसके बाद आपका फीचर काम करने लगेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Many of your privacy is in your whitsapp. In such a situation, you want to put password or some other safe features on your WhatsApp Account. For this, Whatsapp has now made a special arrangement. Now you can use a special security feature for your Whatsapp app. Now there is a special security feature to come.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X