अब आप अपने कंप्यूटर से ही कॉल कर भी पाएंगे और रिसीव भी कर पाएंगे, जानिए कैसे...!

|

आजकल कॉलिंग की काफी समस्याएं हो रही है। टेलिकॉम कंपनियां ने फ्री कॉलिंग की सुविधा को बंद कर दिया है। अब कंपनियां कभी कॉल रेट्स बढ़ा रही है और कभी घटा रही है। ऐसे में अगर आपको कंप्यूटर से कॉलिंग करने की सुविधा मिल जाए तो कैसा रहेगा....? ऐसा भी अब संभव है।

अब आप अपने कंप्यूटर से ही कॉल कर भी पाएंगे और रिसीव भी कर पाएंगे, जानिए कैसे...!

आप अपने विंडो कंप्यूटर से ही किसी के भी मोबाइल पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको मोबाइल फोन में मिलने वाले नोटिकफिकेशंस भी कंप्यूटर में मिलेंगे। आप पिक्चर्स को भी कंप्यूटर के जरिए आसानी से मोबाइल में शेयर कर पाएंगे।

Your Phone ऐप करेगा कॉल, उठाएगा कॉल

दरअसल, इस काम के लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने एक नया ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की टेस्टिंग विंडो इनसाइडर प्रोग्राम के तहत चल रही है। इस ऐप का नाम Your Phone है। ये माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का ऐप है। इससे आप कॉलिंग कर सकते हैं। कॉलिंग करके किसी की भी कॉल कंप्यूटर से रिसीव कर सकते हैं। इस ऐप में कॉलिंग के अलावा भी कई फीचर्स दिए गए हैं। ये आप कंप्यूटर को मोबाइल से सिंक करने में मदद करेगा।

आपको अपने कंप्यूटर में इस ऐप को इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद आप इस ऐप के जरिए अपने मोबाइल कॉन्टेक्ट को सिंक करके कंप्यूटर से कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप के जरिए आप कंप्यूटर से ही मोबाइल कॉन्टैक्टस को मैसेज भी भेज सकते हैं। कंप्यूटर से मोबाइल में इमेज ट्रांसफर करना भी आसान होगा।

मोबाइल को कंप्यूटर में करेगा सिंक

इसके अलावा आपके फोन में जो भी नोटिफिकेशंस आते हैं, उन्हें भी आप अपने फोन में ही देख सकते हैं। आपको बता दें कि अभी इस ऐप की टेस्टिंग चल रही है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अपने इस ऐप के जरिए कंप्यूटर से मोबाइल को अच्छी तरीके से सिंक कराने का काम कर रही है। आपको बता दें कि अभी कंप्यूटर में मोबाइल को सिंक करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल करना होता है, जो कि सिक्योर नहीं होता।

यह भी पढ़ें:- इसरो का नया सैटलाइट लॉन्च, जानिए कैसे अंतरिक्ष से होगी भारत की सुरक्षायह भी पढ़ें:- इसरो का नया सैटलाइट लॉन्च, जानिए कैसे अंतरिक्ष से होगी भारत की सुरक्षा

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अपने इस Your Phone ऐप से मोबाइल को पुरी सिक्योरिटी के साथ कंप्यूटर में सिंक करने के लिए काम कर रही है। ऐसा होने के बाद यूजर्स आसानी से मोबाइल को कंप्यूटर में सिंक कर पाएंगे। इसके बाद यूज़र्स अपने कंप्यूटर को ही फोन की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- iPhones, विंडो और एंड्रॉयड फोन्स अब नहीं चलेगा WhatsAppयह भी पढ़ें:- iPhones, विंडो और एंड्रॉयड फोन्स अब नहीं चलेगा WhatsApp

पिछले कुछ टाइम से इस ऐप की टेस्टिंग की जा रही थी। तबतक इस ऐप को कुछ चुनिंदा यूज़र्स ही यूज़ कर पा रहे थे लेकिन अब इसे आम यूुज़र्स के लिए भी चालू किया जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने एक ट्वीट में कहा बै कि इस फीचर को पब्लिक के लिए जारी किया जा रहा है। अब इस ऐप के जरिए एंड्रॉयड यूज़र्स विंडो 10 कंप्यूटर में यूज़ कर पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
You can call anyone's mobile from your window computer. Apart from this, you will also get notifications found in mobile phones in computers. You will also be able to share pictures in mobile easily through computer.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X