चिल्‍ड्रन डे पर दिया गूगल ने बच्‍चों को ये तोफहा

बच्‍चों को इस चिल्‍ड्रनडे पर गूगल अंकल ने कुछ ऐसा गिफ्ट दिया जिससे इंडियन पैरेंट्स अपने बच्‍चों के लिए ज्‍यादा अच्‍छा यू-ट्यूब माहौल बना पाएंगे।

By Aditi
|

भारतीय पैरेंट्स अपने बच्‍चों पर यू-ट्यूब वीडियो को देखने को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं अब उनकी इस चिंता को गूगल ने सुलझा दिया है। हाल ही में, गूगल ने एक नए एप यू-टृूब किड को लांच किया है जोकि बच्‍चों के लिए है और इसमें बच्‍चों को दिखाये जाने वाले वीडियो क्‍यूरेटेड करके प्रदर्शित किए जाते हैं।

चिल्‍ड्रन डे पर दिया गूगल ने बच्‍चों को ये तोफहा

वीवो ने लॉन्च किया पहला 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा स्मार्टफोनवीवो ने लॉन्च किया पहला 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा स्मार्टफोन

यह फैमिली फ्रैंडली एप है जो बच्‍चों के साथ बैठकर बड़े भी देख सकते हैं। ये एप, आईओएस और एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्‍ध है। आइए जानते हैं इसके बारे में खास बातें:

सर्च इंजन को लिमिट करें

सर्च इंजन को लिमिट करें

यह एप पैरेंट्स को बच्‍चों के लिए सर्च इंजन को लिमिटेड करने की सुविधा भी प्रदान करती है। यानि बच्‍चे हर सर्च इंजन के माध्‍यम से मनचाही चीजों को नहीं देख सकते हैं या कोई भी उन बच्‍चों का शोषण इंटरनेट के माध्‍यम से नहीं कर पाएगा।

समय की पांबदी

समय की पांबदी

इस एप के माध्‍यम से बच्‍चों पर समय की पांबदी लगाई जा सकती है कि बच्‍चे, सिर्फ कब से कब तक ही वीडियो देख सकते हैं। आप इसमें टाइम फ्रेम को सेट करके ऐसा कर सकते हैं। इससे बच्‍चे बहुत ज्‍यादा समय इस पर नहीं बिताएंगे।

साउंड सिक्‍योरिटी को बदलना
 

साउंड सिक्‍योरिटी को बदलना

बच्‍चों के लिए बनाएं जाने वाले वीडियो का साउंड बहुत ही तीखा और इरीटेटिंग होता है। ऐसे में अगर आप उस साउंड को नहीं सुनना चाहते हैं या उसे बदलना चाहते हैं तो साउंड सिक्‍योरिटी की सेटिंग को बदलकर ऐसा कर सकते हैं। इससे इफेक्‍ट और बैकग्राउंड म्‍यूजिक में बदलाव किया जा सकेगा।

पासकोड

पासकोड

इसके माध्‍यम से पैरेंट्स इसमें अपना निजी पासकोड डाल सकते हैं ताकि कोई थर्ड पर्सन आपके बेबी से कॉन्‍टेक्‍ट न कर पाएं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Here's how you can control your child's activities on YouTube, and build a kid-friendly video platform. Check it out.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X