Youtube का नया फीचर क्या Whatsapp को देगा चैलेंज

By Neha
|

दिग्गज वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने हाल ही में कुछ फीचर्स अपडेट किए थे, जिनमें ब्रेकिंग न्यूज फीचर शामिल हैं। यूट्यूब ने हाल ही में प्लेबैक स्पीड शामिल करने का ऐलान किया था और अब यूट्यूब के साथ चैटिंग फीचर भी जुड़ने वाला है। ये इंटरनल चैट फीचर YouTube IOS और Android यूजर्स के लिए अवेलेबल है।

Youtube का नया फीचर क्या Whatsapp को देगा चैलेंज

कैसे करेगा काम-

कैसे करेगा काम-

अगर आप यूट्यूब पर कोई वीडियो किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो आपके सामने उस स्पेशिफिक वीडियो के लिए एक चैट विंडो जैनरेट हो जाएगा। इसमें आप पर्सनल चैट और कमेंट कर सकते हैं।

Moto G5s Plus खास फीचर्स के साथ इंडिया में हुआ लॉन्चMoto G5s Plus खास फीचर्स के साथ इंडिया में हुआ लॉन्च

वीडियो करना होगा शेयर-

वीडियो करना होगा शेयर-

बता दें कि ये चैट बॉक्स तभी ओपन होगा जब आप यूट्यूब पर किसी वीडियो को एक से अधिक दोस्तों के साथ शेयर करेंगे। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो चैट बॉक्स ओपन नहीं होगा।

एंड्राइड और आईफोन यूजर्स के लिए अवेलेबल-

एंड्राइड और आईफोन यूजर्स के लिए अवेलेबल-

ये चैटिंग विंडो वॉट्सऐप या मैसेंजर की तरह ही काम करेगा। हालांकि इसमें इन पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स वाले सभी फीचर्स नहीं होंगे। इस फीचर के जरिए यूजर्स को वीडियो शेयर करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।

भारत-पाकिस्तान पर जासूस मैलवेयर का खतरा, सिक्योरिटी कंपनी ने किया सतर्कभारत-पाकिस्तान पर जासूस मैलवेयर का खतरा, सिक्योरिटी कंपनी ने किया सतर्क

यूजर्स को जोड़कर रखना है मकसद-

यूजर्स को जोड़कर रखना है मकसद-

बता दें कि इस नए फीचर के जरिए यूट्यूब यूजर्स को देर तक बनाए रखना चाहता है। पिछले काफी समय से यूट्यूब लगातार अपने यूजर्स के लिए लगातार अपग्रेड कर रहा है। हाल ही में यूट्यूब के साथ ब्रेकिंग न्यूज फीचर पेश किया गया था।

बैन के बाद भी इस नाम से मौजूद है ब्लूव्हेल गेम !बैन के बाद भी इस नाम से मौजूद है ब्लूव्हेल गेम !

जल्द अपग्रेड होगा यूट्यूब-

जल्द अपग्रेड होगा यूट्यूब-

बात दें कि अभी यूट्यूब अपने इस फीचर पर काम कर रहा है और इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा। ये नया फीचर YouTube IOS और Android यूजर्स के लिए अवेलेबल है।

इसीलिए फटती थी मोबाइल की बैटरी, वैज्ञानिकों ने ढूंढा कारण !इसीलिए फटती थी मोबाइल की बैटरी, वैज्ञानिकों ने ढूंढा कारण !

 
Best Mobiles in India

English summary
Youtube rolled out new chatting feature for IOS and Android users. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X