Zomato अब ड्रोन से आपके घर तक पहुंचाएगा खाना

|

आज के समय में हमें हर चीज घर बैठे मिल जाती है। फिर चाहें वह शॉपिंग हो या खाना। भारत में कई ऐसे ऐप्स हैं जो हमें कुछ ही समय में बेस्ट खाना घर पर डिलिवर करवाते हैं। उनमें से एक काफी फेमस है, जिसे Zomato के नाम से जाना जाता है। Zomato ने हाल ही में एक शानदार तरीके को अजमाया है। जो सुनने में काफी दिलचस्प लग रहा है। बता दें, Zomato ने लखनऊ बेस्ड स्टार्टअप TechEagle इनोवेशन का अधिग्रहण किया है। कंपनी द्वारा यह अधिग्रहण बुधवार को किया गया है। सबसे खास बात यह है कि TechEagle ड्रोन टेक्नोलॉजी पर काम करने वाला स्टार्टअप है।

 
Zomato अब ड्रोन से आपके घर तक पहुंचाएगा खाना

क्या होगा खास

इस अधिग्रहण के बाद Zomato घर-घर में ड्रोन-बेस्ड फूड डिलिवरी कर सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी हाईब्रिड मल्टी-रोटोर ड्रोन्स का एक हब-टू-हब डिलिवरी नेटवर्क बना रही है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि Zomato फूड ऐप अपने यूजर्स के घर पर ड्रोन के जरिए खाने की डिलिवरी कर सकता है। हालांकि इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इस डील को कितने रुपए में तय किया गया है।

 

JioSaavn का नया म्यूजिक सिस्टम शुरू, क्या आपने गाना सुना...?JioSaavn का नया म्यूजिक सिस्टम शुरू, क्या आपने गाना सुना...?

बता दें, TechEagle को साल 2015 में तैयार किया गया था। इस स्टार्टअप की स्थापना विक्रम सिंह मीना ने की है। तब से TechEagle स्टार्टअप अननेम्ड हवाई वाहन को बना रहा है। इसके अलावा यह स्टार्टअप 5 किलो तक के वजन उठाने वाले ड्रोन को भी बनाता है। अब देखना यह है कि Zomato इस अधिग्रहण के चलते कैसे ड्रोन के सहारे फूड डिलिवरी करता है।

फेसबुक में आया एक मजेदार फीचरफेसबुक में आया एक मजेदार फीचर

Zomato के फाउंडर एंड चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर दीपेंदर गोयल का कहना है कि अभी हम फस्ट स्टेज पर हैं। Zomato इस वक्त भारत में हर महीने 2.2 करोड़ ऑर्डर की डिलिवरी करता है। इस नए तरीके से कंपनी अपने नंबरों में विस्तार कर सकेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Food Delivery App Zomato has acquired Lucknow based StartUp TechEagle Innovation. After this acquisition, Zomato can do drone-based food delivery at home. It is being told that the company is building a Hub-to-Hub Delivery Network of hybrid multi-rotor drones. Let us give you special information about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X