अगर नहीं ऑन न हो स्मार्टफोन, तो ये टिप्स हैं आखिरी ऑप्शन

By Arunima Mishra
|

आमतौर पर आप अपने फ़ोन का पावर बटन दबाते हैं और फ़ोन ऑन हो जाता है। लेकिन अगर वो बटन आप दबाएं और फ़ोन ऑन ना हो तो, इसके भी कई कारण हो सकते हैं। जैसे हो सकता है फ़ोन का हार्डवेयर या सॉफ़्टवेयर को कोई नुक्सान पंहुचा हो।

How To Use Mobile Camera As Web Camera on PC (Hindi)
 

ऐसे में अगर हार्डवेयर को नुक्सान पंहुचा हो तो उसे ठीक करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन अगर आपके फ़ोन का सॉफ़्टवेयर डेमेज हुआ है तो उसके लिए आप नीचे दिए गए तरीकों से अपने फ़ोन को ठीक कर सकते हैं।

अगर नहीं ऑन न हो स्मार्टफोन, तो ये टिप्स हैं आखिरी ऑप्शन

अपने फ़ोन या Android टैबलेट को चार्ज करें

अपने फ़ोन या Android टैबलेट को चार्ज करें

अगर आप का फ़ोन ऑन नहीं हो रह है तो हो सकता है उनकी बैटरी ख़त्म हो गयी हो। इसलिए अपने फ़ोन या टेबलेट को 10-15 मिनट के लिए चार्ज होने दें। इससे आपका फ़ोन थोड़ी देर बाद ऑन हो जाएगा। और फिर से पहले की तरह काम करने लगेगा। अगर फिर भी ऐसा हो रहा है तो किसी दूसरे केबल या चार्जर से अपना फ़ोन चार्ज करें। कई बार केबल वायर ख़राब होने की वजह से भी फ़ोन ठीक से चार्ज नहीं होता है।

आपके फोन में बैटरी हटाए या देर तक प्रेस करें

आपके फोन में बैटरी हटाए या देर तक प्रेस करें

आपका डिवाइस चालू स्क्रीन के साथ फ़्रीज़ हो गया है, तो फिर से स्टार्ट करने के लिए अपने डिवाइस के पावर बटन को 30 सेकंड तक दबाए रखें। इससे आपका डिवाइस रिबूट हो जाएगा। कभी-कभी, किसी समस्या को ठीक करने के लिए इतना ही करने की आवश्यकता होती है।

अगर आपके फ़ोन में नॉन रिमूवबल बैटरी है
 

अगर आपके फ़ोन में नॉन रिमूवबल बैटरी है

अगर आपके फ़ोन की बैटरी रिमूवबल है तो उसकी बैटरी को हटाए और थोड़ी देर बाद लगाएं। इससे आपका फ़ोन फिर से स्टार्ट हो जाएगा। और अगर आपके फ़ोन में नॉन रिमूवबल बैटरी है तो इसके लिए आप फ़ोन के पावर बटन को 30 सेकंड या उससे अधिक समय के लिए दबाएं। इससे उसका पावर कट हो जाता है और फ़ोन फ़ोन फिर से रीस्टार्ट हो जाता है।

रिकवरी मोड से फैक्टरी रीसेट करें

रिकवरी मोड से फैक्टरी रीसेट करें

कभी कभी फ़ोन को रीस्टार्ट करने के बाद भी वह क्रैश करता है या फिर फ्रीज़ हो जाता है। इससे बचने के लिए आप रिकवरी मोड में जाके फैक्टरी रीसेट कर सकते हैं। इसे करने के लिए आप अपने फ़ोन के सारे बटन को एक साथ प्रेस करना होगा। यह आपके एंड्राइड फ़ोन के ऊपर निर्भर करता है। लेकिन इसमें एक बात का ध्यान रखें कि फैक्ट्री रिसेट से आपके फ़ोन का सारा डेटा हट जायेगा, और फ़ोन में वही सेटिंग्स रिस्टोर हो जाएँगी जो फ़ोन को नया-नया खरीद के लाने के समय थीं।

फर्मवेयर से अपना डिवाइस फिर से रिस्टोर करें

फर्मवेयर से अपना डिवाइस फिर से रिस्टोर करें

अगर आपके फ़ोन का सॉफ्टवेयर डेमेज हैं तो फैक्ट्री रिसेट काम नहीं करेगा। इसके यह मतलब है आपको आपने मैन्यफैक्चरर से एंड्रॉइड ओएस इंस्टॉल करना पड़ेगा। यह तभी होता है जब आप ने अपने फ़ोन के सॉफ्टवेयर में कोई बदलाव करते हैं तो यह होता है। इसके लिए आप अपने मैन्यफैक्चरर की वेबसाइट पर जाएँ और वहां से मैन्युअल फर्मवेयर इंस्टॉल करें। और अगर आपको वेबसाइट पर फर्मवेयर ना मिले तो इसके लिए आप फ़ोन को सर्विस सेंटर पर ले जा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
if your phone did not start because of software damage, a few steps here can help.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X