पैनासोनिक ने भारत में लॉन्च किया एक बेहद खास कैमरा, जानिए इसकी खासियत

|

पैनासोनिक ने भारतीय बाजार के लिए अपने पहले फुल फ्रेम मिररलेस ल्यूमिक्स एस सीरीज कैमरों को पेश कर दिया है। कंपनी काफी समय से इन पर काम कर रही थी। इन कैमरों के दो मॉडल-ल्यूमिक्स एस1 और एस1 आर के साथ लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपने ल्यूमिक्स एस-1 को 199,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है।

 
पैनासोनिक ने भारत में लॉन्च किया एक बेहद खास कैमरा, जानिए इसकी खासियत

वहीं, अगर आप कैमरा को 24-105एमएम एफ4 लेंस के साथ लेते हैं तो इस कैमरा की कीमत 267,000 रुपये हो जाएगी। बता दें, एस1 आर कैमरा की कीमत 299,000 रुपये है, जो 24-105एमएम एफ4 लेंस के साथ 367,990 रुपये का पड़ेगा।

 

यह भी पढ़ें:- चोर को चोरी करने से पहले ही पहचान लेगा यह कैमरायह भी पढ़ें:- चोर को चोरी करने से पहले ही पहचान लेगा यह कैमरा

कैमरा स्पेसिफिकेशन

ल्यूमिक्स एस1 और एस1 आर सीरीज के कैमरों की बात करें तो इन्हें 24एमपी और 47.3एमपी फुल फ्रेम सीएमओएस सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने बताया कि नए कैमरे ए-माउंट स्टैंडर्ड पर बेस हैंं। जिनसे यूजर्स शानदार तस्वीरों को क्लिक कर सकते हैं। बता दें, ल्यूमिक सीरीज इंडस्ट्री-लीडिंग वीडियो रिकार्डिग परफार्मेस के साथ पेश किया गया है। जो इफेक्टिव इमेज स्टेबलाइजर के साथ आता है। कैमरा में रिच ग्रेडेशन दिया गया है। पैनासोनिक इंडिया एवं दक्षिण एशिया के अध्यक्ष एवं सीईओ मनीष शर्मा ने कहा, "इमेज इंडस्ट्री की मांग काफी जटिल है।

यह भी पढ़ें:- Sony A64000 DSLR भारत में हुआ लॉन्च, मिररलेस कैमरा से लैसयह भी पढ़ें:- Sony A64000 DSLR भारत में हुआ लॉन्च, मिररलेस कैमरा से लैस

यहां काफी कुछ करने की जगह है और इसी को देखते हुए हम एक क्रांतिकारी प्रॉडक्ट लेकर आए हैं। हमने हमेशा अपने ग्राहकों को सबसे पहले और सबसे नया देने में यकीन किया है और ल्यूमिक्स एस1 और एस1 आर हमारी इसी प्रतिबद्धता का उदाहरण हैं। उसी के साथ कंपनी के बिजनेस चीफ संदीप सहगल ने कहा, "नया ल्यूमिक्स सीरीज शानदार कंट्रोल, रग्ड डिजाइन के लिए जाना जाएगा। यह हेवी-फील्ड यूज के लिए उपयुक्त है। यह लम्बे समय तक सेवाएं देगा और पेशेवर फोटेग्राफी और वीडियोग्राफी को नया आयाम देने में सक्षम है।"

 
Best Mobiles in India

English summary
Panasonic has introduced its first full frame Mirrorless Lumix S series cameras for the Indian market. The company was working on these for a long time. Two models of these cameras- Laumix S1 and S-1R have been launched. Speaking of the price, the company has launched its Lumix S1 with a price of 199,000 rupees.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X