Asus ZenFone Pro Max M1 का फर्स्ट इंप्रेशन, क्या है इसमें खास ?

|

Asus ZenFone Pro Max M1 एक नया स्मार्टफोन है, जो मार्केट में हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस फोन का लुक एकदम शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो की तरह है। यह हैंडसेट काफी मजबूत है। इस "मेड फॉर इंडिया" एंड्रॉइड हैंडसेट को जिओमी के शाओमी रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

इसकी एंड्रॉइड स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपए तक होगी। Asus के इस नए एंड्रॉइड स्मार्टफोन ज़ेनफोन मैक्स प्रो M1 में कुछ नए और खास फीचर्स हैं। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन 8.1 ऑरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।

Asus ZenFone Pro Max M1 का फर्स्ट इंप्रेशन, क्या है इसमें खास ?

भारतीय बाजार में हैंडसेट को मोबार्इल प्रोटेक्शन प्लान के साथ बेचने के लिए आसुस ने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी भी की है। आसुस कंपनी इस फोन ज़ेनफोन मैक्स प्रो M1 को दो प्रकार से बेचेगी। एक 3GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज जिसका दाम 10,999 रुपये होगा, वहीं और दूसरा 4GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज जिसका दाम 12,999 रुपये होगा। इसके अलावा आने वाले महीनों में कंपनी एक अपग्रेड किए गए डूएल -लेंस कैमरा मॉड्यूल के साथ 6 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन पेश करने की भी योजना बना रही है।

Asus ZenFone AR : ये है स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का भविष्य

हमने इनमें से 3GB रैम वाले फोन को यूज करके देखा और अब आपको बताते हैं कि हमारे नजर में इस नए फोन का पहला इंप्रेशन कैसा रहा।

प्रीमियम डिजाइन-

प्रीमियम डिजाइन-

आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो M1, शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो का एक रीडिफाइनड वर्जन है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि शाओमी रेडमी नोट 5 का ही एक नया रूप हमें मिल गया है।

आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो M1 की खास बातें:-

* यह हैंडसेट काफी मजबूत है।

* इसका लुक काफी खूबसूरत है।

* पिछली तरफ कोई कैमरा बल्ज नहीं है।

* स्मार्टफोन के पीछे का हिस्सा काफी अच्छा लगता है।

इसके फोन के पीछे फिंगरप्रिंच स्कैनर है लेकिन वो उतनी तेजी से काम नहीं करता है जितना कि दूसरे एंड्रॉइड स्मार्टफोन में करते हैं। इस फोन का फिंगर प्रिंट थोड़ा धीरे स्कैन करता है यानी फोन को लोक या अनलोक में थोड़ा वक्त लगता है, इसलिए इस फोन का फिंगर प्रिंट स्कैनर हमें उतना पसंद नहीं आया।

इस फोन का एफएचडी + डिस्प्ले पर स्मूथ मेटल प्लेट और उसके ऊपर गोलाकार 2.5D ग्लास इस स्मार्टफोन के फ्रंट लुक को काफी शानदार बना देता है। वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन दाएं तरफ में हैं जबकि ट्रिपल स्लॉट हाइब्रिड सिम कार्ड ट्रे बाईं तरफ बैठता है। जी हां इस फोन में आप एक या दो नहीं बल्कि तीन सिम कार्ड लगाकर उपयोग कर सकते हैं।

इस फोन के नीचे की तरफ मोनो स्पीकर यूनिट, यूएसबी 2.0 चार्जिंग पोर्ट, और एक माइक्रोफोन मौजूद है। ओवरऑल आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो M1 स्मार्टफोन अपने दाम के हिसाब से ज्यादा प्रीमियम डिवाइस के रूप में आता है।

 

डिसप्ले: क्रिस्प एफएचडी प्लस स्क्रीन
 

डिसप्ले: क्रिस्प एफएचडी प्लस स्क्रीन

आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो M1 का स्क्रीन 5.99-इंच 18:9 रेसियो का है। डिस्प्ले में 2160 x1080 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन है। आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो M1 का स्क्रीन अपने स्मार्ट-पॉइंट की तुलना में अन्य स्मार्टफ़ोन की तुलना से काफी अच्छी है। क्योंकि इस प्राइज में दूसरे स्मार्टफोन के स्क्रीन एंड डिसप्ले की क्वालिटी आमतौर पर ऐसी नहीं होती है।

इस फोन का 1500:1 का कॉनट्रास्ट और डीपर कलर इसी के जैसे फोन शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो से अच्छा नहीं है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन का डिसप्ले कॉन्ट्रास्ट हमे इस फोन के मुकाबले ज्यादा अच्छा लगा था।

उदाहरण के तौर पर आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो M1 के स्क्रीन पर सीधे सूरज की रोशनी में पड़ती है तो इस फोन में जल्दी कुछ दिखाई नहीं देता है। धूप की रोशनी पड़ने के बाद फोन के डीपर कॉन्ट्रास्ट की वजह से कुछ दिखता नहीं है जबकि शाओमी रेडमी नोट 5 में ऐसा नहीं था। जो लोग वाइब्रेंट कलर पसंद करते हैं उनके लिए आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो M1 एक अच्छा विकल्प है।

 

दमदार हार्डवेयर-

दमदार हार्डवेयर-

आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो M1 स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ एक हार्डवेयर तैयार करने की कोशिश की है। जो कि एक ऑक्टो-कोर सीपीयू है और 14 एनएम नोड पर बनाया गया है। आपको बता दें कि यह वही चिपसेट है जो ज़ियामी रेड्मी नोट 5 प्रो को संचालित करता है। आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो M1 में चिपसेट दो रैम कॉन्फरिगेशन 4 जीबी और 6 जीबी के साथ जोड़ा गया है।

ओवरऑल अगर देखा जाए तो यह नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन एक आम जिंदगी में उपयोग करने के लिए अच्छा फोन है। इसके दाम को देखते हुए एक मिडिल क्लास फैमिली के लोगों के लिए यह फोन काफी अच्छा है। इसे लोग रोजमर्रा की काम में उपयोग कर सकते हैं।

इससे लोग आमतौर पर लेने वाले फोटो भी क्लिक कर सकते हैं, सेल्फी ले सकते हैं, वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, और साथ ही साथ हाई क्वालिटी के गेम भी डाउनलोड कर के इस स्मार्टफोन में खेल सकते हैं। ओवरऑल हमें यह एक अच्छा लगा लेकिन फिर भी हम आपसे कहेंगे कि आप इस फोन के और अच्छे इंप्रेशन आने के बाद इसे खरीदने पर विचार करें।

डुअल लेंस कैमरा-

डुअल लेंस कैमरा-

* डुअल लेंस कैमरा सेट-अप

* इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल+ 5 मेगापिक्सल ड्यूल-लेंस रीयर कैमरा है।

* कैमरा एपर्चर काफी अच्छा है।

* सेंसर 1.12 माइक्रोन पिक्सेल पर काम करता है, जो चमकदार पिक्चर के लिए 25% अधिक रोशनी प्रदान करता है।

एक साधारण कैमरे के हिसाब से यह ठीक है लेकिन कम रोशनी में यह कैमरा ज्यादा अच्छी फोटो क्लिक नहीं करता। वहीं एक अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए हाथ को एकदम स्थिर रखना पड़ता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी-

बैटरी और कनेक्टिविटी-

मार्केट में मौजूद बाकी ब्रांड को कॉम्पिटीशन देते हुए आसुस ने ज़ेनफोन मैक्स प्रो M1 फोन में दमदार 5000 mAh की बैटरी दी है। इस प्राइस पॉइन्ट में 5000 mAh की बैटरी को फोन को दमदार फीचर कहा जा सकता है। फिलहाल हमने इस फोन की बैटरी का कंपलीट टेस्ट नहीं किया है, लेकिन कहा जा सकता है कि इस फोन की बैटरी बेहतर पावर सपोर्ट देगी।

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो आसुस का ये फोन ट्रिपल स्लॉट हाइब्रिड ट्रे के साथ आता है, जो सुविधा शाओमी के फोन में मौजूद नहीं है। इस फोन में आप दो नैनो सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो ये फोन वाईफाई, ब्लूटूथ, एफएम और क्विक चार्जिंग सपोर्ट के सात आता है।

 

पास या फेल-

पास या फेल-

15000 रुपए के प्राइस सेगमेंट में शाओमी हमेशा से लोगों के बीच पॉपुलर रहा है, लेकिन आसुस का ज़ेनफोन मैक्स प्रो M1 स्मार्टफोन समान प्राइस पॉइन्ट में रेडमी नोट 5 सीरिज की तुलना में बेहतर फीचर्स के साथ आता है। हार्डवेयर, कैमरा, बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर में ये फोन पास होता है। साथ ही बता दें कि इस फोन पर फ्लिपकार्ट सिर्फ 49 रुपए में कंपलीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान उपलब्ध करा रहा है। कुल मिलाकर इस प्राइस सेगमेंट में आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो M1 बेस्ट ऑप्शन कहा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Asus has announced its ambitious ZenFone Pro Max M1 smartphone in the Indian market. Asus has also partnered with Flipkart to exclusively sell the handset in the Indian market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X