25000 रुपए से कम कीमत में आते हैं, ये बेहतरीन एक्शन कैमरे

By Anoop Kumar Singh
|

शुरुवाती दिनों से अब तक स्मार्टफोन के कैमरे में कई बदलाव आ चुके है. वर्तमान में स्मार्टफोन के कैमरे काफी पावरफुल और अच्छे पिक्चर क्वालिटी वाले आने लगे है. इसके साथ ही इंडिया में DSLR कैमरे की मांग में भी काफी कमी आई है.पर कुछ जगह ऐसी भी होती है जहाँ ना स्मार्टफोन और ना DSLR कैमरा काम आ पाता है जैसे की कोई एडवेंचर स्पोर्ट्स की जगह.

ऐसे में एक्शन कैमरे की जरुरत पड़ती है, हालाँकि कुछ लोग एक्शन कैमरे से वाकिफ नहीं है,ये वो कैमरे होते है जो विशेष रूप से ऐसी जगहों के लिए बनाएं जाते है जैसे स्पोर्ट्स,एडवेंचर जो अपनी मजबूती के कारण रफ यूज के लिए जाने जाते है. ज्यादातर लोग एक्शन कैमरे का नाम आते ही गो प्रो कैमरे का सोचते है.

25000 रुपए से कम कीमत में आते हैं, ये बेहतरीन एक्शन कैमरे

इसमें कोई शक नहीं की गो प्रो कैमरे काफी अच्छी फीचर और क्वालिटी के होते है.पर यहाँ हम कुछ और एक्शन कैमरों के बारे में आपको बताने वाले हैं, जो की इंडिया के मार्किट में उपलब्ध है जिन्हें आप 25000 रुपए के अंदर खरीद सकते है.

GoPro Hero5 Black Action Camera, Black-

GoPro Hero5 Black Action Camera, Black-

ये बहुत ही गज़ब की 4k की वीडियो और 12MP कि फोटो कैप्चर बहुत जल्द और कम समय में खींच सकता है. अँधेरे में 10 मीटर की रेंज वाला ये कैमरा वाटरप्रूफ और रफ कंडीसन के लिए बना है जो लम्बे समय तक चलता है. ये कैमरे टच में बहुत ही आरामदायक है जिसमे आप फोटो प्रीव्यू कर सकते हो और सेटिंग में जाकर फोटो में बदलाव भी कर सकते हो. ये आपकी आवाज पर भी काम कर सकते जिसे आप बिना हाथ लगायें काम में ले सकते है

एक शटर प्रेस करने के साथ ही रेकोडिंग और कैप्चरिंग स्टार्ट कर देते है और वाइड रेंज कैप्चर करने की सुविधा भी देते है. अगर आपके पास गो प्रो की मेम्बरशिप है तो आप इसके सर्वर पर फोटो और विडियो स्टोर कर सकते हो जिन्हें कभी भी एक्सेस कर सकते हो.

Sony HDR-AS50 Digital Action Camera (Black) :

Sony HDR-AS50 Digital Action Camera (Black) :

ये बढ़ी हुई एचडी क्वालिटी की पिक्चर और विडियो रिकॉर्ड करता है इसमें एक्स्मोर आर सिमोस सेंसर भी उपलब्ध है. फोटो इतने स्थिर होते है की बिना ब्लर के तीन गुना अच्छी क्वालिटी देता है. इसमें जेईस टेसार लेन्स लगे होते है. ये तेज स्पीड के साथ 4k की विडियो 120/100P तक कम समय में रिकॉर्डिंग कर सकता है. मनपसंद एंगल में इसमें रिकॉर्ड कर सकते हो जिसे आप FOU की मदद से ज़ूम और एडजस्ट कर सकते हो.

Ricoh WG-M1 14MP Waterproof Action Video Camera (Orange)

Ricoh WG-M1 14MP Waterproof Action Video Camera (Orange)

14MP के कैमरे के साथ ये 1/2.3 CMOS इमेज सेंसर देता है. आटोमेटिक सेंसेटीविटी के साथ ये कई तरह के शूटिंग मोड देता है जैसे की लूप रिकॉर्डिंग,प्लेबैक मोड,मोशन डिटेक्शन बड़े और आसान बटन के साथ अंडरवाटर लेंस प्रोटेक्टर WG फ्लैट की सुविधा भी है.

SJCAM SJ360+ 2018 CorebikerZ SJ360+ 2018 CorebikerZ Sports & Action Camera

SJCAM SJ360+ 2018 CorebikerZ SJ360+ 2018 CorebikerZ Sports & Action Camera

पिक्चर क्वालिटी इसमें 12.95 PIXEL तक ले सकते है. ऑप्टिकल ज़ूम की सुविधा के साथ सेंसर टाइप- CMOS, एलसीडी टाइप .96 CM तक 1/2000 की मैक्सिमम शटर स्पीड की सुविधा के साथ आता है।

Furper Xiaomi Mi 4K 30fps Action Camera

Furper Xiaomi Mi 4K 30fps Action Camera

2.4 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ अच्छे टच और सेंसर के फीचर के साथ आता है. इसमें पिक्चर को स्थिर रखने के लिए 6 एक्सिस का एंटी शेक लगा है और ये बेकार पिक्चर को हटाने में समर्थ है. मल्टीप्ल शूटिंग मोड जैसे की टाइम लैप्स विडियो,स्लो मोशन,टाइम्ड फोटो आदि किया जा सकता है. इसमें अम्ब्रेल्ला A12S75 चिप सेट लगा है जो की हर फॉर्मेट को सेव करता है. ये बहुत उत्तम 4K एचडी विडियो रिकॉर्डिंग करता है जो कि 1080P से 4 गुना क्लियर होती है। 

YI 4K Action Camera with Selfie Stick & Bluetooth Remote (Night Black)

YI 4K Action Camera with Selfie Stick & Bluetooth Remote (Night Black)

ये 4K/30FPS(60MBPS),1080/120FPS,720/240FPS विडियो रिकॉर्ड कर कर सकता है ,12MP की फोटो 155 डिग्री एंगल पर कर सकता है और 1400 MAH की बैटरी की साथ लगाकर 120 मिनट की 4K/30FPS विडियो रिकॉर्ड कर सकता है. ये कैमरा 2.19 inch एलसीडी स्क्रीन के साथ के 640*360 HD हाई रेजोलेसन के साथ आसान प्रीव्यू देता है। माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च ने इसे बनाया है जो की PC और MAC पर भी काम कर सकता है. मजबूत और बहुत कम भार का ये कैमरा हाफ पौंड से भी कम भार का है. इसमें ब्लूटूथ और हाई स्पीड वायरलेस रिमोट कण्ट्रोल जैसी सुविधा भी है और तो इसमें विडियो एडिटिंग के साथ इंस्टेंट फोटो आप्शन भी है आप इसे 33 फीट दूर से कण्ट्रोल कर सकते है. इसमें गोरिल्ला ग्लास लगा है जो स्क्रैच से इसे बचाता है. दुनिया की बेहतरीन टेक्नोलॉजी में AMARELEE A9SE75 चिप ,SONY IMX377 सेंसर और लेयर्स के ग्लास लगे है जो बेहतरीन पिक्चर रेसोलुतिओं के अलावा लो लाइट में भी अच्छी पिक्चर क्वालिटी देता है.

 

 
Best Mobiles in India

English summary
Agar aap action camera kharidne ka soch rahe hain to yahan hum apka time save karne ke liye best action cameras ki list lekar aye hain, jinhe aap 25,000 rs me kharid sakte hain.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X