बिना ऐप के ऐसे बुक करें ओला-उबर कैब

By Anoop Kumar Singh
|

जब भी आपको ओला या उबेर बुक करनी होती है आप अपने फोन को उपयोग में ला कर उसे बुक करते हैं। लेकिन अगर आप अपने कंप्यूटर के सामने बैठे हैं तो आप अपने फोन को बिना उपयोग में लाए ओला-उबर बुक कर सकते हैं।

 

आप अपने इंटरनेट ब्राउज़र को यूज करके ओला-उबर बुकिंग कर सकते हैं। यह काफी आसान है ओला की बुकिंग आप अपने डेस्कटॉप से उसकी साइट पर जाकर कर सकते हैं लेकिन ऊबर की बुकिंग करते वक्त आपको कुछ ट्रिक्स ध्यान में रखनी होगी।

 
बिना ऐप के ऐसे बुक करें ओला-उबर कैब

हम आपको बताने जा रहे हैं वह ट्रिक्स जिससे आप अपने कंप्यूटर से उबर बुकिंग कर सकते हैं।

कैसे करें उबेर बुकिंग बिना फोन ऐप के

बिना फोन के उबेर बुकिंग करना काफी आसान है। यहां आपको एक एक्स्ट्रा स्टेप जानने की जरूरत है। आप सिस्टम पर उबर की वेबसाइट खोल कर के बुक नहीं कर सकते इसलिए आपको मोबाइल की वेबसाइट खोलनी पड़ेगी।

  1. अपने कंप्यूटर पर ब्राउज़र खोलें और उसमें उबर की वेबसाइट पर जाएं।
  2. जो अगला पेज खोलें उसमें आप अपने फोन नंबर और पासवर्ड डालें।
  3. आपके नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा,जिसे आप वेबसाइट के पेज पर एंटर करे। यह आपको केवल एक बार करना होगा अगली बार जब आपको बुकिंग करनी होगी इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।
  4. एक बार साइन इन करने के बाद उसमें लोकेशन सर्विस दिखाएगा,जिसे आप इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं। उसके बाद आपको बुकिंग स्क्रीन दिखाई देगी।
  5. बुकिंग स्क्रीन पर पिक अप और ड्रॉप लोकेशन एंटर करें।
  6. यह आप की ट्रिप का आपको नक्शा दिखायेगा,आप का किराया और पेमेंट के ऑप्शन भी दिखाई देंगे।
  7. कैब को बुलाने के लिए रिक्वेस्ट ऑप्शन पर क्लिक करे और आपके लिए कैब आ जायेगी।

विंडो के लिए उबर ऐप

अगर आप एक विंडो पीसी का उपयोग कर रहे हैं तो उबर बुक करने में आपको आसानी रहेगी। इसका एक ऑफिसियल ऐप्प भी है, जो विंडो की 10 डिवाइस पर काम करता है जिससे आप बुक कर सकते हो। अगर आप विंडो 8 के लैपटॉप में बुक कर रहे हैं तो आप माइक्रोसॉफ्ट के स्टोर से उबर ऐप को डाउनलोड करके उपयोग में ले सकते है।

How to use Google Map Without Internet ? (Hindi)

मैक सिस्टम में कैसे करे उबर की बुकिंग

मैक यूजर के लिए कोई उबर ऐप्प नहीं होता। मेक यूजर के लिए एक ऐप होता है,फास्टलेन। इस ऐप्प को आप उबर बुक करने के लिए एप्पल के सिस्टम में काम में ले सकते हैं। इसे बस क्लिक करना है अपनी पिक अप और ड्रॉप लोकेशन डालनी है और फिर रिक्वेस्ट बटन को दबा देना है। लेकिन इसे मोबाइल वेबसाइट से उपयोग करना उतना भरोसेमंद नहीं है। आप अपनी सुविधा के लिए फास्टलेन की वेबसाइट से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑफिस 365 के साथ उबेर कैसे बुक करें

उबर ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ कोलैबोरेशन करके ऑफिस 365 लॉन्च किया है। अगर आप ऑफिस 365 यूजर हैं तो आप आउटलुक एपीआई यूज़ करके पूरे कैलेंडर माह के लिए अपनी उबर कैब ड्राइवर को फिक्स कर सकते हैं। आप कैलेंडर के हिसाब से रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं जब आपका ड्राइव का समय होगा आपको एक पॉप-अप मिलेगा जिसको स्वाइप करके आप अपने कैब को बुला सकते हैं।

बिना फोन ऐप के ओला कैसे बुक करें

  1. बिना फोन ऐप के ओला कैब को बुक करना बहुत ही आसान है आइए जानें इसके स्टेप्स:-
  2. अपने पीसी को खोलिए उसके ब्राउज़र को खोलकर ओला की वेबसाइट पर जाइये।
  3. बाई तरफ एक बॉक्स बना होगा जिसमें पिक अप और ड्रॉप लोकेशन डालनी होगी जब आप को कैब बुलानी है
  4. कैब के सर्च ऑप्शन पर क्लिक कीजिए
  5. आपको सभी उपलब्ध गाड़ियों की एक लिस्ट आ जाएगी जिनके प्राइस और पिकअप टाइम आपको दिखाएगा।आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उस में से कोई भी गाड़ी अपने पिक अप और ड्रॉप के लिए चुन सकते हैं। इसमें आपको पेमेंट ऑप्शन भी दिखाई देगा जिससे आप अपने मनचाहे पेमेंट ऑप्शन को चुन सकते हैं।

ओला वेबसाइट पर साइन इन कैसे करे

  1. अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर एंटर करे
  2. आपको अपने नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा,जिसे मांगे गए ओटीपी ऑप्शन में एंटर करे अब आप अपने ओला एकाउंट को साइन इन कर चुके है। अगली बार कैब बुलाने के लिए आपको वापस साइन इन करने की जरूरत नही पड़ेगी।

नोट- एक बात का ध्यान रखिए अगर आपको अपनी बुकिंग कैंसिल करनी है तो यह आप PC पर ब्राउज़र के द्वारा नहीं कर पाएंगे ये आप अपनी फ़ोन के ओला ऐप्प से ही कर पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
It's easy to book a cab from your computer using just the web browser, and Ola officially supports desktop bookings while for Uber, you need to make use of one simple trick to make it work for you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X