डाउनलोड से पहले जानें क्या फाइल में है Virus

By Ashutosh Singh
|

हम हमेशा से ही अपने कंप्यूटर के लिए अलग तरह सॉफ्टवेर डाउनलोड करने चाहते है. हालाँकि इस दौरान हम कुछ ऐसे भी सॉफ्टवेर डाउनलोड कर लेते है, जो हमारे सिस्टम के लिए बिल्कुल भी सही नही होते है, जिस वजह से हमारे सिस्टम को इसका नुकसान उठाना पड़ता है.

 

ऐसे में हमें हमेशा से ही अपनी रिस्क पर किसी भी डाउनलोड करना पड़ता है कि वो हमारे सिस्टम के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद होगा. लेकिन हर बार ऐसा नही होता है, कई बार सॉफ्टवेर हमारे सिस्टम को नुकसान पहुंचाते है और हम अपने सिस्टम से कई अहम जानकारी और फाइल्स को खो देते है.

 
डाउनलोड से पहले जानें क्या फाइल में है Virus

ऐसे में अगर भी इस चीज़ से परेशान है तो आज हम आप को ऐसे सॉफ्टवेर के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जो आप को ऑनलाइन ही बता देगा कि जिस लिंक से आप डाउनलोड कर रहे हो वो आपके कंप्यूटर के लिए सेव है या नही.

एपल ने माना उसके स्‍पीकर से पड़ रहे हैं सफेद निशानएपल ने माना उसके स्‍पीकर से पड़ रहे हैं सफेद निशान

इसके लिए आप को कुछ आसान से स्टेप का ध्यान रखना पड़ेगा. तो आइये जानते है तो आसान स्टेप जिनकी मदद से हम किसी भी लिंक के बारे में जान सके कि वो कितना हमारे कंप्यूटर के लिए सेव है:

आप किसी भी फाइल को डाउनलोड करने से पहले virusTotal का प्रयोग कर सकते है.

डाउनलोड से पहले जानें क्या फाइल में है Virus

VirusTotal एक ऑनलाइन एप्लीकेशन है जो आप को ये बताती है कि आप जो फाइल डाउनलोड कर रहे है, वो आप के सिस्टम के लिए सेव है या नही. इसके लिए आप को बस कुछ आसान से स्टेप को याद रखना होगा

स्टेप 1: सबसे पहले आको उस फाइल का डायरेक्ट लिंक कॉपी करना होगा, जिसको आप डाउनलोड करना चाहते है, इसके लिए आप को डाउनलोडिंग लिंक पर राइट-क्लिक करना होगा और Copy link address." करना होगा.

1 लाख का iphone X या फिर 40 हजार से कम वाला oneplus 5T

हथौड़े से कैसे तोड़ रहे हैं लैपटॉप, देखिए हैरान करने वाला वीडियो !हथौड़े से कैसे तोड़ रहे हैं लैपटॉप, देखिए हैरान करने वाला वीडियो !

स्टेप2: एक बार जब आप लिंक कॉपी कर ले तब अपने वेब ब्राउज़र पर एक और टैब खोले और वहां पर "VirusTotal.com को ओपन करे, ये एप्लीकेशन आप को उस डाउनलोड फाइल के बारे में जानकारी देगा.

स्टेप 3: एक बार जब होम पेज पर Virus Total आ जाए तब आप को url टैब पर क्लिक करना और वहां पर आप को कॉपी किया गया लिंक पेस्ट करना है. इसके बाद आप को सर्च बटन पर क्लिक कर के इंटर कर देना है.

ऐसे करेगा काम-

डाउनलोड से पहले जानें क्या फाइल में है Virus

इसके बाद VirusTotal उसी सर्वर से वो फाइल डाउनलोड कर लेगा, जो आप डाउनलोड करना चाहते हो. इसके बाद वो इसे अलग-अलग तरह के एंटीवायरस इंजन पर स्कैन करेगा. इसके बाद आप को ये बताएगा कि ये फाइल आप जो भी डाउनलोड करने जा रहे थे, ये आप के सिस्टम के लिए कितनी ज्यादा सेव है और कितनी नहीं.

 
Best Mobiles in India

English summary
Agar aap apne pc ya laptop me koin file download kar rahe hain to download ke pahle check kar le ki us file me virus to nahi hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X