अकाउंट डिलीट किए बिना, Facebook से कैसे हटाएं अपना प्रायवेट डेटा

By Anoop Kumar Singh
|

फेसबुक एक बहुत बड़े रूप में फैला सोशल नेटवर्क है जो कि परिवार और दोस्तों को जोड़ता है। हाल ही के खुलासे से पता चला है कि फेसबुक यूजर्स के पर्सनल डाटा को उसकी मर्जी के बिना केंब्रिज शोध संस्थान और फेसबुक के अन्य डवलपर के द्वारा काम में लिया जा रहा है।

 

ऐसे में अगर आप सोशल नेटवर्क को छोड़ना चाहे तो आप गलत नहीं है। सोशल नेटवर्क को छोड़ने का मतलब है या तो अपने प्रोफाइल को डिलीट करना या अपने अकाउंट को कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट करना।

 
अकाउंट डिलीट किए बिना, Facebook से कैसे हटाएं अपना प्रायवेट डेटा

आपको पता ही होगा कि फेसबुक अकाउंट के माध्यम से ही हम कई वेबसाइट में लॉगिन कर पाते हैं और कई सुविधाएं ले पाते हैं जैसे कि इंस्टाग्राम। फेसबुक को छोड़कर ना केवल हम इन सुविधाओं को दूर कर देंगे बल्कि अपने दोस्तों और परिवार से जुड़े सोशल नेटवर्क को भी खत्म कर देंगे।

यहां एक आसान तरीका है जिसमें आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट किए बिना उसके फेसबुक डाटा को डिलीट कर सकते हैं लेकिन आप फेसबुक को आपके डाटा को कलेक्ट करने से और पैसे बनाने से नही रोक पाएंगे।

मात्र 10 मिनट में 9.99 % साफ हो जाएगा आपका फोन

आप फेसबुक के डाटा से अपने जरूरी डाटा को हटा सकते हैं ऐसा करने से फेसबुक से जुड़ी हुई ऐप्स आपके डाटा को नियंत्रित मात्रा में उपयोग में ले पाएंगी। यह ऐप्पस किसी भी प्रकार की हो सकती है, किसी गेम से जुड़ी या कोई फोटो या फ्रेम या फिल्टर इफेक्ट से जुड़ी।

आपको यहां बता रहे है कुछ टिप्स जो इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन के द्वारा बताई गई है कि आप अपना डाटा कैसे सुरक्षित रखें।

थर्ड पार्टी ऐप्स में फेसबुक द्वारा लॉगिन किए हुए अकाउंट को डिसेबल करना

अकाउंट डिलीट किए बिना, Facebook से कैसे हटाएं अपना प्रायवेट डेटा

अक्सर हम किसी ऐप में नया यूजर अकाउंट बनाने की बजाए फेसबुक से उसको साइन अप कर देते हैं। इस वजह से वह एक हमारे डाटा और इंफॉर्मेशन को एक्सेस कर पाते हैं। ऐसा होने से रोकने के लिए फेसबुक के सेटिंग ऑप्शन में जाकर> बाईं तरफ ऐप्स,वेबसाइट एंड प्लग इन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे> उसमें एडिट ऑप्शन पर क्लिक करके > डिसेबल प्लेटफार्म को चुन लेंगे। इसी पेज पर आपको एक ऑप्शन ऐप्स सेटिंग भी दिखाई देगा। यह ऑप्शन आपको यह बताता है कि वर्तमान में आप अपने फेसबुक अकाउंट से किन साइट पर लॉगिन किए हुए हैं। ऐप्पस के आइकॉन पर दिखने वाले कैंसल पर क्लिक करके आप वहां से सीधा ऐप को हटा सकते हैं।

वेबसाइट और एप्स को डाटा और इंफॉर्मेशन एक्सेस करने में नियंत्रण करना

वेबसाइट और ऐप्स आप जब भी फेसबुक के द्वारा लॉगिन करेंगे तो वो आपके डाटा और इंफॉर्मेशन को एक्सेस करेंगे। यहां हम ये तय कर कर सकते हैं कि हमें उन वेबसाइट को कौनसी इंफॉर्मेशन देनी है जैसे कि हमारा जन्मदिन, टाइमलाइन पर डाली हुई पोस्ट, एजुकेशन,वर्क,हमारी एक्टिविटी,करंट लोकेशन,होमटाउन,फैमिली और रिलेशन। डाटा शेयरिंग के नियंत्रण के लिए फेसबुक की सेटिंग ऑप्शन में जाएं>बाएं कॉलम में ऐप्स पर क्लिक करें>ऐप्स अदर यूज़ ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां हमारी इंफॉर्मेशन एक सूची के रूप में दी हुई के रूप में दी हुई होती है, जिसमें हम उन्हीं विकल्प को को रख सकते हैं जो इंफॉर्मेशन हमें शेयर करनी है।

ऐड सेटिंग को डिसेबल करना

डाटा शेयरिंग को रोकने के इस ऑप्शन के लिए फेसबुक की सेटिंग में जाएंगे>बाएं कॉलम में ऐप्स ऑप्शन पर क्लिक करेंगे >एड ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। यहां हम उस ऑप्शन को ऑफ कर देंगे जिसके ऑन रहने पर कोई वेबसाइट हमारे डाटा को विजिट करने से कॉपी कर सकती है या एक्सेस कर सकती है। ऐसा करने से फेसबुक विजिटेड वेबसाइट या प्रोडक्ट को ट्रैक नहीं कर पाएगा जिनको आप सर्च करते हैं। इन वेबसाइट और प्रोडक्ट से जुड़े सर्विसेज और ऐड आपको दिखाई नहीं देंगे। इसी पेज पर एक बटन बना होगा इंफॉर्मेशन के नाम से जिसे आप ऑफ करके, अपने फेसबुक डाटा को एडवरटाइजर्स और दूसरे लोगों से शेयर करने से रोक सकते हैं। ऊपर दिए गए इन स्टेप्स को अपनाकर आप अपने फेसबुक डाटा को फेसबुक या किसी अन्य माध्यम को एक्सेस करने से रोक सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
We've probably covered these privacy settings in the past, but the Electronic Frontier Foundation has a good write-up on how to limit Facebook apps from collecting your data.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X