स्टोर जाने की बजाय, घर बैठे ही मोबाइल नंबर को आधार से करें लिंक

By Anoop Kumar Singh
|

आज के समय में किसी को भी फोन करने पर सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से एक निर्देश आता है कि जल्द से जल्द अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराएं. हाल ही में जारी हुए सर्कुलर के अनुसार, आधार से मोबाइल नंबर को 6 फ़रवरी 2018 से पहले ही लिंक कराना ज़रूरी है. इसे लिंक कराने के अनगिनत फायदे हैं, इसकी मदद से आप आईटीआर भी वेरीफाई करवा सकते हैं.

अभी तक मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए आपको अपने नजदीकी स्टोर पर जाना पड़ता था और लम्बी लाइन में घंटो इंतज़ार करना पड़ता था. अब यूआईडीएआई ने इस प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है. अब आप नीचे बताये गये निर्देशों को अपनाकर आसानी से अपना नंबर लिंक करा सकते हैं. आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

स्टोर जाने की बजाय, घर बैठे ही मोबाइल नंबर को आधार से करें लिंक
How to link Aadhaar number to PAN? (Hindi)

स्टेप 1: अपने मोबाइल से 14546 डायल करें और आईवीआर के बोलने का इंतज़ार करें.

स्टेप 2 : एक बार जब कॉल कनेक्ट हो जाए तो बताये जा रहे निर्देशों को ठीक से सुनें और उनका पालन करें. अगर आप भारतीय हैं तो 1 दबाएँ अन्यथा विदेशी होने पर 2 दबाएं.

स्टेप 3 : अब अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर दर्ज करें. पुष्टि के लिए इसे दोबारा फिर से दर्ज करना होता है.

स्टेप 4 : कन्फर्म करने के लिए 1 दबाएँ, अगर आपसे कोई गलती हो गयी है तो 2 दबाएँ.

स्टेप 5 : अब आपके नंबर पर एक 6 अंकों का ओटीपी आएगा. इसी दौरान टेलिकॉम ऑपरेटर वाइस मेसेज के रूप में आपके नाम, फोटो और जन्मतिथि को शेयर करने की परमिशन मांगता है.

स्टेप 6 : अब मेसेज में प्राप्त हुआ 6 अंकों वाले ओटीपी को दर्ज करें.

स्टेप 7 : अगले 48 घंटों में आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जायेगा.

 
Best Mobiles in India

English summary
Agar aap ghar bethe apne mobile number ko aadhar card se link karna chahte hain to UIDAI ne iss process ko kafi aasan bna diya hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X