अपने डिवाइस में ऐसे बदलें गूगल असिस्टेंट की आवाज़

|

गूगल असिस्टेंट वर्तमान समय में 500 मिलियन से अधिक डिवाइसों में उपलब्ध है. जिसमें एंड्रॉइड, IOS (आईओएस) फोन, स्पीकर्स, टीवी इत्यादि शामिल हैं. पहले से मौजूद दो वॉयस के आलावा गूगल असिस्टेंट में 6 नए वॉयस सेंपल भी जोड़े गए हैं. यानी अब यूजर्स गूगल वॉयस असिस्टेंट पर अपने फोन में कुल 8 आवाजों में गूगल असिस्टेंट का मजा उठा सकते हैं.

गूगल असिस्टेंट के नए वॉयस सेंपल को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें यूजर्स इंटरनेशनल सिलिब्रटी जॉन लेजेंड की आवाज भी सुन पाएंगे. लेकिन जॉन लेजेंड की आवाज कहां सुनने को मिलेगी इसकी जानकारी अभी नहीं लगी है. बता दें, गूगल असिस्टेंट में आप वॉयस सेंपल को एंड्रॉयड 6.0 और इससे एडवांस वर्जन पर सुन पाएंगे.

अपने डिवाइस में ऐसे बदलें गूगल असिस्टेंट की आवाज़

गूगल असिस्टेंट में जोड़े गए 6 नए आवाज़ों की बात करें तो इसमें से तीन आवाज़ मेल (पुरुष) की हैं बाकी महिला वर्जन है. कुल आठ आवाज़ बतौर यूजर आप यहां चुन सकते हैं. ऐसे यहां कुल आठ आवाज़ उपलब्ध हैं. यानि अब आपको यहां 4 पुरूष की और 4 महीला के आवाज में वॉयस ऑप्शन मिलता है. आपके स्मार्टफोन्स के लिए अब गूगल असिस्टेंट हिंदी में भी उपलब्ध है. हालांकि गूगल होम मिनी, गूगल होम स्पीकर हिंदी भाषा को स्पोर्ट नहीं करते हैं

गूगल असिस्टेंट द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को देखते हुए यह उम्मीद की जा सकती है कि इसका यूजर भरपूर लाभ उठाएंगे. इसमें नई तकनीक में रेस्तरां या ऑर्डर डिनर को कॉल करने की क्षमता है. Google की नई डुप्लेक्स तकनीक इसे मानव भाषण की नकल करने और अपने आप पर मानव वार्तालाप करने की अनुमति देती है. इस सुविधा का परीक्षण अमेरिका में किया जाएगा और यह अंग्रेजी तक ही सीमित होगा.

एंड्रॉइड फोन और टेबलेट

एंड्रॉइड फोन और टेबलेट

1- गूगल असिस्टेंट तक पहुंचने के लिए आपको होम बटन को देर तक दबाये रखना होगा.

2- इसके बाद ऊपर दाई ओर दिख रहे नीले रंग के Drawer icon बॉक्स पर टैप करना होगा. जिसके बाद एक्स्प्लोर पैनल खुलेगा.

3- Explore पेज पर आने के बाद आपको दाईं और तीन डॉट्स दिखाई देंगे. इन तीन डॉट्स पर टैप करें.

4- आप यहां से सेटिंग में जा सकते हैं.

5- ऐसा करने पर अब आप Preferences पेज पर आ जाएंगे.

6- यहां जाकर आपको असिस्टेंट वॉयस (Assistant voice) सेलेक्ट करना होगा.

7- अब आप यहां से Assistant की voice चूज़ कर सकते हैं.

8- यहां तक पहुंचने के बाद आप आप्शन में दिखाई जा रही 8 आवाजों में से अपनी मन पसंद आवाज़ को सेलेक्ट कर सकते है. आप यहां voice का प्रीव्यू भी देख सकते हैं.

9- यहां आपके द्वारा चुनी गयी आवाज़ तय करने के बाद आप एग्जिटकर सकते हैं.

स्पीकर

स्पीकर

1- अपने एंड्रॉइड फोन या टैबलेट पर Google होम ऐप खोलें.

2- मेनू तक पहुंचने के लिए ऊपरी-दाएं कोने पर तीन vertical लाइन चुनें.

3- दी गई लिस्ट से more सेटिंग्स चुनें.

4- Preferences पर टैप करें

5- यहां से असिस्टेंट वॉयस पर जाएं

6- फिर अपनी पसंद की आवाज़ को चुने.

7- जब आप अपने पसंद की वॉयस सेलेक्ट कर ले तो एग्जिट कर सकते हैं.

IOS (आईफोन या आईपैड)

IOS (आईफोन या आईपैड)

1-यहां आपको सबसे पहले अपने आईफोन या आईपैड से Google असिस्टेंट app तक जाना होगा.

2-एक्सप्लोर करने के लिए आपको ऊपरी दाएं कोने पर नीले ड्रॉवर पर जाना होगा.

3- यहां जाने के बाद थ्री डॉट आइकॉन और फिर सेटिंग पर सेलेक्ट करना होगा.

4-Preferences सेलेक्ट करें

5- अब आप असिस्टेंट वॉयस चूज करें.

6- यहां आप अपने मन पसंद आवाज़ को सेलेक्ट कर सकते हैं

स्पीकर

स्पीकर

1- अपने आईफोन या आईपैड पर Google होम ऐप खोलें.

2- ऊपरी-बाएं कोने पर तीन-पंक्ति मेनू पर क्लिक करके मेनू तक पहुंचें.

3- इसके बाद आपको more सेटिंग में जाना होगा.

4- Preferences पर टैप करें .

5- यहां जाकर आपको असिस्टेंट वॉयस का आप्शन मिलेगा.

6- अब आप यहां अपनी पसंद की आवाज़ चूज कर सकते हैं.

 

 
Best Mobiles in India

English summary
Google Assistant is currently available on 500 million+ devices, which includes Android, iOS phones, Speakers, TV etc. Here's how you can change voices for Google Assistant.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X