Huawei Watch GT स्मार्टवॉच 12 बजे से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जल्दी करें...!

|

काफी समय से खबर आ रही थी कि हुवावे इंडिया जल्द अपनी एक स्मार्टवॉच को बाजार में उतारेगी। जिसके बाद कंपनी ने मंगलवार को भारत में Huawei Watch GT स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था। इसी के साथ कंपनी ने अपने दो फिटनेस ट्रैकर स्मार्टबैंड्स भी दुनिया के सामने पेश किए थे। जिसमें Band 3e और Band 3 Pro शामिल थे।

Huawei Watch GT स्मार्टवॉच 12 बजे से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जल्दी करें...!

अगर आप हुवावे द्वारा लॉन्च किए गए डिवाइस खरीदने के बारें में सोच रहे हैं तो बता दें, Huawei Watch GT स्मार्टवॉच और Huawei Band 3e को आज दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध करा रही है। वहीं, कंपनी ने तीसरे डिवाइस Huawei Band 3 Pro को 26 मार्च को अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

कीमत और ऑफर्स

कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए Huawei Band 3e की कीमत की बात करें तो इसे 1,699 रुपये के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें, ग्राहक इसे ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। वहीं, Watch GT को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। जिसके क्लासिक एडिसन की कीमत 16,990 रुपये और स्पोर्टस एडिसन की कीमत 15,990 रुपये है। बता दें, कंपनी के स्मार्टवॉच खरीदने वाले पर 2,999 रुपये की कीमत वाला Huawei Sports BT AM61 वायरलैस ईयरफोन फ्री दिया जा रहा है। जो काफी कमाल की डील है।

यह भी पढ़ें:- Honor Band 4 Running की बिक्री शुरू, जानिए कीमत और खास फीचर्सयह भी पढ़ें:- Honor Band 4 Running की बिक्री शुरू, जानिए कीमत और खास फीचर्स

स्पेसिफिकेशन

Huawei Band 3e की बात करें तो यह एक फिटनेस बैंड है। जो 0.5 इंच की मोनोक्रोम OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें सॉफ्ट सिलिकॉन स्ट्रेप के दी गई है। वहीं, लॉन्च किए गए फिटनेट बैंड में कंपनी ने Bluetooth 4.2, GPS, 5 ATM वारट रजिस्टेंस, प्रोफेशनल रनिंग कोच गाइड और ट्रेडमिल रनिंग के लिए एडवांस मोशन सेंसर जैसे काफी सारे फीचर्स को पेश किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei Watch is providing GT Smartwatch and Huawei Band 3e for sale on Amazon India from 12 noon today. At the same time, the company will make the third device Huawei Band 3 Pro available for Sale on Amazon March 26. In this article we will tell you all the things about these smartwatch.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X