फेसबुक की तरह अब इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मेसेज में भेजा जा सकेगा GIF

|

आजकल फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल लगभग हर कोई कर रहा है। फेसबुक ने कई समय पहले अपने प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट मेसेज में जीआईएफ फीचर को जोड़ दिया था। वहीं इंस्टाग्राम ऐप पर भी कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। जिससे इंस्टाग्राम की स्टोरी को और भी मजेदार बनाया जा सकता है। बता दें, फेसबुक की तरह आखिरकार इंस्टग्राम ने भी अपने ऐप में डायरेक्ट मेसेज में जीआईएफ फीचर को जोड़ लिया है।

फेसबुक की तरह अब इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मेसेज में भेजा जा सकेगा GIF

इस फीचर के साथ अब यूजर्स इंस्टाग्राम डायरेक्ट पर जीआईएफ भेज पाएंगे। साथ ही यूजर्स जीआईपीएचवाई द्वारा संचालित ट्रेंडिंग जीआईएफ की एक लिस्ट खोलने के लिए कंपोसर बार में नए जीआईएफ बटन को टैब कर सकते हैं। आप जीआईएफ भी खोज सकते हैं और इसे अपने दोस्तों और परिवार को एक क्लिक के साथ भेज सकते हैं।

इंस्टाग्राम का नया फीचर

आप एक रैंडम जीआईएफ भेजकर इसमें सरप्राइज एलिमेंट भी जोड़ सकते हैं। सर्च बार में टाइप करने के बाद रैंडम जीआईएफ भेजने के लिए यूजर्स को रैंडम पर टैब करना होगा। जीआईएफ डायरेक्ट का इस्तेमाल एंड्रायड और आईओएस फोन में इंस्टाग्राम के लेटस्ट वर्जन पर किया जा सकता है।

Instagram पर डायरेक्ट मेसेज में एक जीआईएफ कैसे भेजें?

इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मेसेज में जीआईएफ भेजना का मैथर्ड काफी आसान है। आपको बस हर मेसेज में एक जीआईएफ भेजने के लिए सिर्फ फ़ीड के ऊपरी दाएं भाग पर टैप करना है। जहां आपको कन्वर्सेशन खोलने के लिए यूजर और ग्रुप के नाम मिलते हैं। वहीं से आप ऊपरी दाएं भाग में टैप करके भी एक नई कन्वर्सेशन शुरू कर सकते हैं। अब आपको वह टेक्स्ट टाइप करना होगा जहां आपको जीआईएफ का ऑपशन मिलेगा।

जीआईएफ के ऑपशन में अपनी पसंद के जीआईएफ को खोजें या अधिक जीआईएफ देखने के लिए बाएं स्वाइप करें। जैसा हमने आपको ऊपर बताया कि आप अपनी खोज से संबंधित रैंडम जीआईएफ भेजने के लिए रैंडम भी टैप कर सकते हैं। जीआईएफ को जल्दी से जल्दी भेजने के लिए किसी भी जीआईएफ टैप करें।

इंस्टाग्राम से होगी शॉपिंग

इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को स्टोरीज़ में ब्रांड्स पोस्ट में दिखने वाले प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए और भी आसान बना दिया है। लोकप्रिय फोटो-शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म ने स्टोरी के लिए शॉपिंग सुविधा का परीक्षण किया है। बता दें, वर्तमान में यह सुविधा 46 देशों में मौजूद बिजनेस के लिए उपलब्ध है। अन्वेषण में प्रमुख रूप से प्रदर्शित एक नया शॉपिंग चैनल भी है। जिसका मतलब यह है कि इंस्टाग्राम पर सेल्फी शेयर करने के साथ यूजर्स शॉपिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

फेसबुक 'आईजी शॉपिंग' नाम का एक नया ऐप पेश करने की तैयारियों में जुटा है। जो इंस्टाग्राम पर पसंदीदा प्रोडक्ट्स को ढूंढने और खरीदने की सुविधा देगा। 'द वर्ज' के मुताबिक फेसबुक ई-कॉमर्स बाजार में इंस्टाग्राम के बढ़ते प्रभाव से खासा उत्साहित है। फोटो शेयरिंग के बीच ऐप पर यूजर को पसंदीदा फैशन ब्रांड के कपड़े, असेसरीज व अन्य प्रोडक्ट्स खरीदने की सुविधा देने के इरादे से वह 'आईजी शॉपिंग' की लॉन्चिंग की तैयारियों में जुट गया है। मालूम हो कि इंस्टाग्राम पर लगभग 2.5 करोड़ कंपनियों और ब्रांड के अकाउंट मौजूद हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Several new features have also been added to the Instagram App. Which can make the story of Instagram possible even more fun. Let's say, like Facebook, Instagram has also added GIF feature in direct app to its app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X