ये है पेपर कैमरा!

By Agrahi
|

टेक्नोलॉजी अब बहुत तेजी से विकास कर रही है। इस दौर में टेक्नोलॉजी के एक एक से कारनामे होते हैं। हर दिन हम कुछ नया देखते व सुनते हैं। जिन चीजों में आज से 20 साल पहले तक ज्यादा से ज्यादा समय लगता था वह अब मिनटों में पूरा हो जाता है। जो छीजें भारी भरकम होती थी वह अब हमारी जेब में हैं।

ये है पेपर कैमरा!

बात करें कैमरे कि तो पहले जो कैमरे होते थे उनका वजन तो ज्यादा होता ही था बल्कि उनकी कीमत भी काफी अधिक होती थी। उनमें कई सारे झंझट भी होते थे। जिसमें सबसे बड़ी परेशानी होती थी रील की। एक भी फोटो खराब हुई तो फिर उसका कोई इलाज नहीं हो सकता था। इसके बाद आए डिजिटल कैमरा जिनमें हमारी ये परेशानी खत्म हुई। इसमें कोई रील का झंझट नहीं होता न ही फोटो ख़राब होने का डर। आप तुरंत ही फोटो देख कर डिलीट भी कर सकते हैं। मेमोरी कार्ड के यूज ने इन कैमरों और बेहतर कर दिया। अब लिमिटेड फोटोज खींचने की परेशानी भी खत्म हुई।

ये है पेपर कैमरा!

लेकिन ये 2016 है, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक कदम और आगे। इसी के साथ अब आ गए हैं पेपर कैमरा। जी हां! आपने सही सुना। ये हैं पेपर कैमरा। यह केवल 6एमएम मोटा है। और यह फोटो भी ले सकता है साथ ही विडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है।

ये है पेपर कैमरा!
इस छोटे से कैमरे के भागों को रेट्रो स्टाइल में दिया गया है। आपको इसमें पहले से दिया गया यूएसबी टर्मिनल ड्राइव में लगाना है और आप आसानी से ट्रान्सफर भी कर सकते हैं।
 
Best Mobiles in India

English summary
This is paper camera. which is only 6mm thick. It has memory card option and built in usb port.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X