निकॉन डी5100, 16.2 मेगा पिक्‍सेल कैमरा रिव्‍यू

|
निकॉन डी5100, 16.2 मेगा पिक्‍सेल कैमरा रिव्‍यू

निकॉन का D-5100 एक नया 16.2 मेगा पिक्सेल कैमरा DSLR कैमरा है जो d 3100 और D-7000 के बीच की कड़ी है जो न केवल यूजर फ्रेंडली है बल्कि कार्यक्षमता में भी ये कहीं आगे है। अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर है तो समझ लीजिये की ये कैमरा आप के लिए वरदान है। इस कैमरे को सबसे ख़ास बनाती है इसकी स्क्रीन, कैमरे का 3 इंच का मॉनिटर आपको मुश्किल समय में भी बेहतरीन शाट्स देता है। निकॉन D-5100 से आप 1920 x 1280 पिक्सल /25 fps की स्पीड पर पूर्ण HD फिल्मों को रिकार्ड कर सकतें हैं। इस एक गैजेट में आपको एक साथ बहुत सारी चीजें देखने को मिल जायंगी जैसे 4 fx शूटिंग मोड 3 डी फोकस ट्रैकिंग आदि । अगर हम इस कैमरे से इसके मूल्य को कम्पेयर करें तो भारतीय बाजार में इसका मूल्य करीब 49 ,000 रूपये रखा गया है।

अगर कैमरे की क्वालिटी की बात की जाये तो अब तक आये सभी कैमरा उत्पादों में ये सर्वोत्तम है। कैमरा पहले आये अन्य उत्पादों की अपेक्षा जितना हल्का है उतना ही इसको चलाना आसान है। अगर कैमरे की बनावट पर गौर किया जाये तो प्रोफेशनल फोटोग्राफर को उंगलियों को आराम देने के लिए इसकी ग्रिप में रबर का इस्तेमाल किया गया है। कैमरे में 18-55 लेंस का इस्तेमाल किया गया है जो इसकी तस्वीरों को एक अलग ही खूबसूरती देता है। अगर जानकारों की माने तो इस कैमरे से डॉक्‍यूमेंटी फिल्‍म मेकिंग भी करी जा सकती है |

 

वो फीचर जो इस कैमरे को ख़ास बनाते हैं

 
  • 16.2 मेगापिक्‍सल

  • 3:2 का इमेज रेशियो

  • 95% व्यू फाइनडर कवरेज

  • सीएमओएस सेंसर

  • 18-55 एफ लेंस

  • टीएफटी एलसीडी मॉनीटर

  • निकॉन ईएनईल बैटरी

  • 12 मीटर की फ्लैश रेंज

  • एचडी रिकार्डिंग

  • एसडीएमआईपोर्ट

  • बिल्ट इन फ्लैश

  • ड्युल सीएफ शॉट

इस कैमरे की सबसे बड़ी खूबी ये है की तस्वीर को लेने के बाद आप उसे अपने मनचाहे आकार में क्रॉप या रीसाइज भी कर सकतें हैं वो भी बहुत ही आसानी से | गौरतलब है की अपने हलके फुल्के वजन और स्टायलिश लुक की वजह से ये कैमरा युवाओं में खासा लोकप्रिय हो चूका है साथ ही इसके दाम भी ऐसे रखे गए है की इन्हें आसानी से खरीद कर व्यक्ति सुन्दर पलों को अपने पास कैद रख सकता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X