निकॉन वी1 और जे1 मिरर लैस कैमरा

|
निकॉन वी1 और जे1 मिरर लैस कैमरा

निकॉन 1 सीरीज के कैमरों में इंटरचेंजेबल लेंस की सुविधा दी गई है जो इन्‍हें अपने आपनी रेंज का खास कैमरा बनाती है। डीएसएलआर के मुकाबले निकॉन के नए कैमरे काफी हल्‍के हैं मगर इनकी पिक्‍चर क्‍वालिटी डीएसएलआर से कम नहीं, मिररलेस कैमरा की रेंज में निकॉन के दो कैमरे मौजूद है। पहला वी1 और दूसरा जे1, इन कैमरों में नई तकनीक के साथ सीएक्‍स फार्मेट सेंसर की सुविधा दी गई है।

निकॉन वी1 में दिए गए फीचरों पर एक नजर

  • एक्‍पीड 3 हाई स्‍पीड ड्युल इमेज प्रोसेसर

  • एलसीडी पैनल के साथ इलेक्‍ट्रॉनिक व्‍यू फाइंडर

  • निकॉर लेंस सिस्‍टम

  • हाईस्‍पीड सीएमओएस इमेज सेंसर

  • वाइड आईएसओ रेंज

  • 10.1 मेगापिक्‍सल कैमरा

  • निकॉन 1 लेंस माउंट सिस्‍टम

  • डस्‍ट रिडक्‍शन सिस्‍टम

  • आई सेंसर

  • सेल्‍फ टाइमर

  • लीथियम ऑयन बैटरी

  • 350 शॉट

  • 294 ग्राम भार

निकॉन जे 1 में दिए गए फीचरों पर एक नजर

  • 10.1 मेगापिक्‍सल एफ सीएमओएस सेंसर

  • एक्‍पीड 3 इमेज प्रोसेसिंग इंजन

  • आईएसओ 100-3200

  • 30 फ्रेम परसेकेंड फुल एचडी मूवी रिकार्डिंग

  • 3 इंच का एलसीडी मॉनिटर

  • इलेक्‍ट्रॉनिक शटर

  • फ्लैश की सुविधा

  • सेल्‍फ टाइमर

  • ऑटो फोकस सिस्‍टम

  • EN-EL20 लीथियम ऑयन बैटरी

  • 230 शॉट

  • 234 ग्राम भार


निकॉन के दोनों कैमरों में सबसे बड़ा अंतर है इसमें दिए गए मिरर लेंस, निकॉन के वी 1मॉडल में 1.4 एमडॉट का एलसीडी व्‍यू दिया गया है वहीं जे1 में यह नदारद है। वी1 के मुकाबले जे 1 की कीमत कम है। निकॉन वी1बाजार में 46,000 रुपए और निकॉन जे1 कैमरा 33,000 रुपए में उपलब्‍ध है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X