अब ट्रेन में बैठे हुए कर सकेंगे KFC, Pizza Hut, McDonald से ऑर्डर

By Arpit Shukla
|

हम जब भी ट्रेन में सफ़र करते हैं, तो हम अच्छे खाने की चाह रखते हैं। ट्रेन में जो खाना मिलता है, उसकी क्वालिटी से हम अच्छी तरह जानते हैं, लेकिन कोई ऑप्शन न होने की वजह से हमें वही खाना होता है।

रेलवे केटरिंग में बनने वाले खाने को लेकर कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं, जिनमें बेहद ही गंदे तरीके से खाना बनते हुए देखा गया है।

अब ट्रेन में बैठे हुए कर सकेंगे KFC, Pizza Hut, McDonald से ऑर्डर

अगर आप भी अक्सर ट्रेन में सफर करते हैं, लेकिन ट्रेन का खाना खाने से परहेज है, तो परेशान न हो क्योंकि हमारे पास ऐसे कई ऑप्शन मौजूद हैं, जिनसे आप बाहर से खाना आर्डर कर ट्रेन में मंगा सकते हैं।

भारतीय रेलवे ने की साझेदारी-

भारतीय रेलवे ने की साझेदारी-

आप अपने मोबाइल के जरिए शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनों में KFC, McDonald, और Pizza Hut से भी आर्डर कर सकते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन रेलवे ने KFC, McDonald, Pizza Hut, सागर रत्न, स्विटज़ फ़ूड, ओनली अलीबाबा, हल्दीराम, बीकानेर वाला, निरूलास से साझेदारी की है।

जून 2016 में हुआ ट्रायल-

जून 2016 में हुआ ट्रायल-

जून 2016 में रेलवे ने दिल्ली-मुंबई अगस्त क्रांतिराजधानी, पटना राजधानी, पुणे-सिकंदराबाद शताब्दी और हावड़ा-पुरी शताब्दी में 45 दिनों का ट्रायल किया था, जो कि सफल रहा लोगों को अपना मनपसंद मनचाहा खाना अपनी सीट पर उपलब्ध हुआ। तो अगर आप इस पर सफ़र कर रहे हैं तो आप को पिज़्ज़ा, बर्गर जैसी चीज़ों का स्वाद भी ले सकते हैं।

तीन तरीकों से कर सकते हैं ऑर्डर-

तीन तरीकों से कर सकते हैं ऑर्डर-

SMS, मोबाइल कॉल और ऑनलाइन ऑर्डर के जरिए। यहाँ पर आप कैश ऑन डिलीवरी या ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।

वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आर्डर-

वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आर्डर-

सबसे पहले हम ऑनलाइन आर्डर करने का तरीका बता रहे हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले ecatering.irctc.co.in वेबसाइटपर जाना होगा। वेबसाइट के राइट साइड में हम फ़ूड को आर्डर करने के लिए तीन ऑप्शन देखते हैं, जिसे हम स्टेशन के द्वारा सर्च कर सकते हैं, PNR नंबर के द्वारा सर्च कर सकते हैं, या ट्रेन के नाम के द्वारा सर्च कर सकते हैं। इस बात का आपको ध्यान रखना होगा कि आपका स्टेशन, या ट्रेन आर्डर के लिए योग्य है या नहीं। जब एक बार आप वेबसाइट पर सारी जानकारी फ़ीड कर देते हैं, फिर आप फ़ूड को आर्डर कर सकते हैं और आपके पास एक वेरिफिकेशन OTP (वन टाइम पासवर्ड) एसएमएस के जरिए आएगा। साथ ही बता दें कि आपको अपना आर्डर कम से कम 2 घंटे पहले देना होगा।

SMS के जरिए आर्डर-

SMS के जरिए आर्डर-

आप अपना आर्डर SMS के द्वारा भी दे सकते हैं, इसके लिए आपको MEAL टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करना होगा और अपना PNR नंबर भी लिखना होगा और139 पर भेजना होगा, इसके लिए आपको कैश में ही पेमेंट करना होगा।

Amazon Echo Spot first look - GIZBOT HINDI
कॉल के जरिए ऑर्डर-

कॉल के जरिए ऑर्डर-

आप अपने मोबाइल से 1323 पर कॉल कर सकते हैं और उस कॉल के जरिए से अपने खाने का आर्डर दे सकते हैं उसके बाद में आपके पास SMS के द्वारा एक OTP आएगा आर्डर वेरिफिकेशन के लिए। इसके लिए आपको कैश ऑन डिलीवरी ही करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Indian Railways has tied up with fast food chains such as KFC, Domino’s, McDonald’s, Sagar Ratna, Switz Foods, Only Alibaba, Haldiram, Bikanerwala, Nirula’s and Pizza Hut.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X