पैनटेक्‍स ने लांच किया16 मेगापिक्‍सल का नया कैमरा

|
पैनटेक्‍स ने लांच किया16 मेगापिक्‍सल का नया कैमरा

बजट फ्रेंडली कैमरों के मामले में पैनटेक्‍स पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखती है। कैमरे बाजार में पेनटेक्‍स ने ऑपटियों VS20 नाम से नया कैमरा लांच किया है। कैमरे का सबसे खास फीचर है इसमें दिया गया टू शटर बटन, दो शटर बटन की मदद से यूजर लैंडस्‍केप और पोट्रैट फोटो बेहतर तरीके से कैपचर कर सकता है।

पैनटेक्‍स ऑप्‍टियो VS20 में दिए गए फीचरों पर एक नजर

  • स्‍लीक और कॉम्‍पैक्‍ट डिजाइन

  • भार में कम

  • 16 मेगापिक्‍सल सीसीडी लेंस

  • 20 x जूम (28-560 mm)

  • लोकल फोबल लेंथ

  • 3 inch LCD screen

  • 720पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन वीडियो रिकार्डिंग

  • 38.5 एमएम थिक साइज

लुक के मामले में पैनटेक्‍स का नया कैमरा काफी आकर्षक लगता है। बाजार में ऑप्‍टियो VS20 को ब्‍लैक और सिल्‍वर दो कलर ऑप्‍शन के साथ लांच किया गया है। इसके अलावा कैमरे में लगा सीसीडी लेस 16 मेगापिक्‍सल को सपोर्ट करता है।

कैमरे में दी गई 3 इंच की एलसीडी स्‍क्रीन 4, 60,000 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। अगर आप पैनटेक्‍स का नया कैमरा खरीदना चाहते है तो बाजार में यह 15, 000 रुपए की अनुमानित कीमत में उपलब्‍ध है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X