सोनी ने 50 गुना जूम वाला साइबर-शॉट hx350 कैमरा उतारा

सोनी ने अपनी साइबर शॉट सीरीज के अंदर एक नया मॉडल जोड़ा है hx350 जो कि hx300 का अपग्रेड मॉडल है बेहतर जूम के अलावा इसमें कई दूसरे फीचर भी दिए गए हैं।

By Agrahi
|

तस्वीर खींचने के अनुभव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाते हुए सोनी इंडिया ने सोमवार को साइबर-शॉट एचएक्स350 कैमरा 59 गुणा जूम की क्षमता के साथ 28,990 रुपये की कीमत में बाजार में उतारा।

 

व्हाट्सएप का शानदार फीचर, अब 'गलती' से भी नहीं होगी 'गलती'व्हाट्सएप का शानदार फीचर, अब 'गलती' से भी नहीं होगी 'गलती'

मेगापिक्सल

मेगापिक्सल

साइबर-शॉट एचएक्स350 में प्रभावी और सटीक तस्वीरें खींचने के लिए 20.4 मेगापिक्सल का उच्च रेजोल्यूशन क्षमता का बैक-इल्यूमिनेटेड एक्समोर आर सीएमओएस सेंसर और 'बीआइओएनजेड एक्स' इमेजिंग प्रोसेसर है।

लेंस

लेंस

यह कार्ल जेइस वेरियो सोनार टी कोटिंग लेंस के 50 गुणा ऑप्टिकल जूम की क्षमता से लैस है। इसका लेंस 24 एमएम वाइड एंगल से लेकर 1,200 एमएम सुपर टेलोफोटो (35 एमएम फॉर्मेट के समकक्ष) तक है। कैमरा में क्लियर इमेज जूम फीचर है जो दूर की इमारतों, लोगों और जानवरों को बेहद करीब ले आता है।

फीचर्स
 

फीचर्स

इस कैमरे में इसके अलावा 'ऑप्टिकल स्टीडीशॉट' फीचर्स है जो हाथ से फोटो खींचने के दौरान कैमरा हिलने से फोटो को खराब होने से बचाता है तथा इसमें फुल एचडी वीडियो रिकार्डिग की क्षमता है।

व्यूफाइंडर

व्यूफाइंडर

sony cyber shot hx350 कैमरे का हाइ-कंट्रास्ट इलेक्ट्रॉनिक व्यूफाइंडर उतना ही सटीक है जितना किसी डीएसएलआर कैमरे का होता है, जिसके साथ मैनुअली टिल्टेबल 7.5 सेंटीमीटर का 921 डॉट रेजोल्यूशन क्षमता वाला एलसीडी व्यूफाइंडर भी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
he Sony Cyber-shot HX350 features convenient options like a manual ring for smooth adjustment of zoom and focus, plus an easily-accessible mode dial and custom button for quick adjustment of settings. It also has full PASM controls.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X