इन तस्वीरों में ऐसे कैद हुए ये भूत-प्रेत!

By Agrahi
|

आपने ऐसी कई तसवीरें देखि होंगी जो उनमें भूत-प्रेत के कैद होने का दावा करती हैं। इनमें से कई तसवीरें सच्ची होती हैं तो कई महज एक धोखा। लेकिन क्या आपने सोचा है कि भूत-प्रेत कैमरे में कैसे कैद होते हैं।

 

सस्ते स्मार्टफोन से महंगे का ऐसे उठाए मजासस्ते स्मार्टफोन से महंगे का ऐसे उठाए मजा

कई बार तस्वीरों में कैमरे की तकनीकी दिक्कतों के चलते कुछ गड़बड़ हो जाती हैं। जिन्हें कई लोग भूत प्रेत का नाम दे देते हैं। ऐसा ही एक एरर है orbs, इस एरर के चलते तसवीरें ख़राब हो जाती हैं। यह अधिकतर फ़्लैश फोटोग्राफी में होता है। ये तब भी हो सकता है जब कैमरा ऑब्जेक्ट के काफी करीब हो। तस्वीर में देखने पर यह कुछ धब्बे जैसे दिखते हैं। इन्हीं धब्बों को लोग अंजाने में भूत-प्रेत का नाम दे देते हैं।

मोटोरोला का हाई-रेंज स्मार्टफोन ड्रॉयड टर्बो 2 लॉन्च, कीमत 40,600 रुपएमोटोरोला का हाई-रेंज स्मार्टफोन ड्रॉयड टर्बो 2 लॉन्च, कीमत 40,600 रुपए

स्मार्टफोन से खींची तस्वीरों में भी कई बार एरर होते हैं। हर स्मार्टफोन अँधेरे में अच्छी तसवीरें लेने के लिए उपयुक्त नहीं होता यही कारण है कि वे तसवीरें भी तकनीकी दिक्कतों का शिकार हो जाती हैं और उनमें भूत-प्रेत जैसी आकृतियाँ दिखाई पढ़ती हैं। इमेज एलिआसन भी एक एरर है जिससे तस्वीरें साफ नहीं आती, उनमें धुंधलापन कैद हो जाता है और तसवीरें ख़राब होती हैं साथ ही जब कैमरा रिकॉर्ड करने में अधिक समय लेता है तब भी तसवीरें खराब हो सकती हैं।

विडियोकॉन और माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया पहला विंडोज10 टीवीविडियोकॉन और माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया पहला विंडोज10 टीवी

इन सब तकनीकी दिक्कतों के अलावा कई बार सच में भी भूत-प्रेत तस्वीरों में कैद हो जाते हैं। इतिहास में कई फोटोग्राफर यह दावा कर चुके हैं कि उनके द्वारा ली गयी कुछ तस्वीरों में असल में भूत कैद हुए हैं।

देखिए ऐसी ही कुछ तसवीरें जिनमें कैद हुए भूत-प्रेत-

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

यह 19वीं शताब्दी की तस्वीर है। तभी से कैमरे की तकनीकी दिक्कतों के कारण तवीरों में हुई खराबी को भूत-प्रेत का नाम दे दिया जाता रहा है।

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

कई फोटोग्राफर ट्रिक फोटोग्राफी के जरिए ऐसी तसवीरें खींचते हैं। यह ट्रिक्स कई वर्षों पहले से चलन में हैं। इस तस्वीर में डबल एक्सपोज़र फोटोग्राफी का प्रयोग किया गया है। इस ट्रिक के जरिए दो या दो से अधिक तस्वीरों को एक साथ मिला दिया जाता है। फोटोग्राफर इस ट्रिक का इस्तेमाल कुछ इफेक्ट्स के लिए करते हैं जैसे भूत की फोटो, मिरर इमेज व अन्य।

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!
 

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

भूत-प्रेत की इन झूठी तस्वीरों से रुपए कमाना भी काफी पहले ही शुरू हो गया था। लोग कुछ टेक्निकल एरर के चलते इन तस्वीरों में भूत होने का दावा करते और रुपए कमाते थे।

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

यह तस्वीर इंग्लैंड के टाउनहॉल में फोटोग्राफर टोनी के द्वारा ली गयी थी। इस जगह पर तस्वीर लेते हुए कोई नहीं था लेकिन तस्वीर में इस लड़की का होना सबको हैरान करता है। कहा जाता है कि यह लड़की सन 1677 में यहाँ आग से झुलसने के कारण मर गयी थी तभी से उसका भूत यहाँ है।

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

यह तस्वीर 2003 में लन्दन के हैम्पटन कोर्ट में सिक्योरिटी कैमरा द्वारा ली गई थी। कोर्ट में फायर अलार्म ये अंदेशा देते हुए बजा कि कोई एक दरवाजा खोला गया है। गार्ड ने जब जाकर देखा तो सभी दरवाजे बंद थे। सिक्योरिटी कैमरे में केवल ये भूतिया तस्वीर कैद हुई।

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

सिबेल ने इस तस्वीर को 1891 में लिया था। कॉम्बर्मेर की लाइब्रेरी की इस तस्वीर में कुर्सी पर बैठे इंसान को देखा जा सकता है। कहा जाता है कि यह तस्वीर लार्ड कॉम्बर्मेर की है।

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

पैरानार्मल इन्वेस्टीगेशन के चलते यह तस्वीर दी गई थी। इस तस्वीर में शेल्फ की ओर लें हुए आदमी को देखा जा सकता है। इसी समय पर ली गयी अन्य तस्वीरों में यह इंसान कहीं नहीं है।

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

काऊबॉय की पोशाक में क्लेनटन की यह तस्वीर उनके दोस्त ने ली थी। इस तस्वीर में पीछे एक आदमी दिखाई दे रहा है जो तस्वीर लेते हुए वहां नहीं था। इस तस्वीर का सच आज तक नहीं पता चला।

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

ऑस्ट्रेलिया के कोरोबोरी रॉक पर ली गयी यह तस्वीर 1959 की है। यह तस्वीर रेवरेंड आर.एस ने ली थी. इस में एक औरत को साफ देखा जा सकता है।

 कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

पैरानार्मल इन्वेस्टीगेशन के दौरान यह तस्वीर घोस्ट रिसर्च सोसाइटी के द्वारा 1991 में ली गयी थी।

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

रॉयल एयर फ़ोर्स की यह ग्रुप फोटो को कोई आम फोटो नहीं है। स्क्वाड को यह अंदेशा हुआ कि इसमें जो इंसान पीछे दिखाई दे रहा है वो उनका साथी जैक्सन था जो दो दिन पहले एक एक्सीडेंट में मर चुका था।

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

मेबल ने यह भूत की तस्वीर 1959 में ली थी। अपनी माँ की ग्रेव से होकर आने के बाद मेबल ने अपने पति की यह तस्वीर ली थी। इस तवीर में कार की पीछे की सीट पर मेबल की माँ बैठी हुई है।

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

यह तस्वीर इंग्लैंड के ग्रीनविच में नेशनल मेरीटाइम म्यूजियम में 1966 में रेव राल्फ ने खींची थी। वह इस सीढ़ियों की तस्वीर खींच रहा था, जिसमें एक धुंधली आकृति भी कैद हुई। इस जगह पर लोगों ने कई बार ऐसा ही कुछ देखा और सुना था।

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

सीढ़ियों पर इस 'ब्राउन लेडी' की तस्वीर काफी फेमस हो गयी थी। यह तस्वीर इंग्लैंड के नोरफ़ॉल्क के एक घर की है।

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

इस तस्वीर में बूढी औरत के पीछे जो इंसान दिखाई दे रहा है वह उनके पति हैं, जो कि तस्वीर लेने से 13 साल पहले मर चुके थे।

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

फिलिपीन में दो लड़कियों की इस तस्वीर में एक भूत जैसी आकृति देखी जा सकती है। यह देखने में कोई इफ़ेक्ट लगता है लेकिन लड़कियों के अनुसार वहां आस-पास और कोई नहीं था। यह तस्वीर भी डिजिटल कैमरे से ली गयी थी।

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

इस तस्वीर में आपको भूत जैसी आकृति दिख रही होगी, लेकिन यह डबल एक्सपोज़र इफ़ेक्ट है। यह तस्वीर 1963 में रेवरेंड ने ली थी।

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

कैसे तस्वीरों में कैद हो गए भूत!

स्पिरिट फोटोग्राफी।।।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Ghost are captured in camera. But some of these pictures are not true, where some of them are true. if you don't know how they are captured than see this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X