Twitter बंद हो जाए तो ये 5 ऐप्स होंगे बेहतर विकल्प

|

इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स प्रचलित ऐप के अलावा उसके ऑल्टरनेटिव ढूंढने में लगे हैं। हालांकि इसके पीछे कारण कुछ भी हो सकता है। उदाहरण के तौर पर देखें तो व्हाट्सऐप की बजाए लोगों ने सिग्नल ऐप में दिलचस्पी दिखाई शुरू कर दी थी। जिसका नतीजा ये हुआ कि व्हाट्सऐप को खुद स्टेटस डालकर यूजर्स की प्राइवेसी को बरकरार रखने का वादा करना पड़ा।

Twitter बंद हो जाए तो ये 5 ऐप्स होंगे बेहतर विकल्प

ऐसी ही कुछ स्थिति अन्य सोशल मीडिया ऐप ट्विटर की भी है। जब आपके ट्विटर पर विचार किसी राजनीतिक पार्टी की आइडोलॉजी से मेल नहीं खाते तो आपका अकाउंट बैन कर दिया जाता है। ऐसे में फ्री स्पीच का राइट सिर्फ किताबों तक ही सीमित होता दिखता है। अब बात आती है कि आप स्वतंत्र होकर अपने विचार कहां रखें। इसीलिए हम आपको ट्विटर के कुछ ऐसे ऑल्टरनेटिव्स बताने जा रहे हैं जहां आप अपने विचारों को पोस्ट कर सकते हैं-

Ello

कुछ लोग जब अपने विचारों को शब्दों का रूप नहीं दे पाते तो चित्रकारी के माध्यम से बात कहते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में आते हैं तो Ello का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि आप यहां कुछ लिखकर पर पोस्ट कर सकते हैं। लेकिन Ello आपकी आर्ट को शो करने के लिए भी एक बढ़िया ज़रिया है। क्योंकि इस ऐप को कुछ आर्टिस्ट और डिजाइनर्स के ग्रुप ने मिलकर बनाया है। Ello खुद को आर्टिस्ट की ग्लोबल कम्यूनिटी बताता है।

The Dots

Ello की तरह द डॉट्स भी ऐसा सोशल मीडिया नेटवर्क है तो जो क्रिएटिविटी और आर्टिस्ट्स को बढ़ावा देता है। हालांकि ये एक प्रोफेशनल नेटवर्क बिल्डिंग साइट भी है। यानि आप यहां प्रोफेशनल लोगों से कनेक्ट कर सकते हैं। जैसे कि आप Linkedin पर करते हैं। VICE, Bonboz, The Telegraph, VOGUE जैसी कंपनियां को बहुत आसानी से इस नेटवर्क पर मिल जाएंगी। आप यहां बिना किसी पाबंदी के क्रिएटिव मीडिया का इस्तेमाल करते हुए लोगों तक अपने विचार पहुंचा सकते हैं।

Plurk

आपको इस ऐप पर ट्विटर की तरह किसी हैरसमेंट या भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। ये ऐप फेसबुक, रेडिट और ट्विटर तीनों से मिलती जुलती है। आप यहां रेडिट की तरह कर्मा अर्न कर सकते हैं, फेसबुक की तरह दूसरों की टाइमलाइन देख सकते हैं और अपनी पोस्ट को प्राइवेट रख सकते हैं। ट्विटर की तरह आप 210 कैरेक्टर्स में अपने विचार लिख सकते हैं।

Tumblr

माइक्रोब्लॉगिंग के लिए इस ऐप को बेस्ट ऐप माना जाता है। आप यहां अपना कॉन्टेंट पोस्ट कर सकते हैं। लोगों को दोस्त बना सकते हैं। ये इस्तेमाल करने में काफी इजी और सिंपल है।

Soup.io

Tumblr की तरह Soup.io भी एक माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट है। आप यहां किसी ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं। ऑडियो, वीडियो, तस्वीरें, लिंक्स आप यहां कुछ भी पोस्ट कर सकते हैं वो भी बैन होने के डर के बिना।

 
Best Mobiles in India

English summary
These days, social media users are busy looking for alternative apps in addition to the popular app. However the reason behind this can be anything. Twitter is one of them app. Twitter controversy is going on in India. In such a situation, we are going to tell you some of the alternatives of Twitter where you can post your thoughts.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X