वीकली राउंडअप: इस हफ्ते लॉन्च हुए स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य प्रॉडक्ट

By Ashutosh Singh
|
What is new in OnePlus 5t star wars edition? (Hindi)

हर साल के आखिर में स्मार्टफ़ोन को लेकर नई अनाउंसमेंट और लॉन्च काफी कम हो जाते हैं, लेकिन इस साल के आखिर में भी कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए और स्मार्टफोन निर्माताओं ने इस हफ्ते कई ऐलान किए. अगर आप टेक्नोलॉजी की खबरों से अपडेट रहना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं कि इस हफ्ते कंपनियों ने क्या नया पेश किया या क्या अनाउंसमेंट की तो यहां हम आपको इस हफ्ते लॉन्च होने वाले टेक प्रॉडक्ट के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इस हफ्ते सबसे ज्यादा चर्चा हासिल की है.

वीकली राउंडअप: इस हफ्ते लांच हुए ये प्रोडेक्‍ट्स

Apple iMac Pro

Apple iMac Pro

फीचर्स-
  • इसमें आप को 27 इंच की रेटिना5K (5120 x 2880 पिक्सल) की डिस्प्ले मिलेगी. जिसके साथ आप डिस्प्ले में 1 बिलियन कलर भी देख सकते है. इसके अलावा आप को इसमें 500 नाइट ब्राइटनैस, वाइड कलर्स मिलेंगे. 
  • वहीं अगर इसके प्रोसेसर की बात करे तो आप को इसमें 8-कोर, 8GB Radeon प्रो वेगा 56 जीपीयू के साथ10-कोर or 18-कोर शियोन प्रोसेसर मिलेगा. 
  • इसके अलावा आप को 16GB Radeon प्रो वेगा जीपीयू भी मिलेगा. 
  • वहीं अगर इसके मेमोरी की बात करें तो आप को 32GB 2666MHz DDR4 ECC मैमोरी भी मिलेगी.
  • Acer Predator 21 X-

    Acer Predator 21 X-

    Acer Predator 21 X का प्राइज 6,99,999 है.

    फीचर्स

    • इसमें आप को 21 इंच डिस्प्ले मिलेगी . 
    • वही आप को डेस्कटॉप लेवल परफॉरमेंस के लिए आप को NVIDIA GeForce GTX 1080 मिलेगा. 
    • शानदार विजुअल एक्सपीरियंस के लिए आप को FHD IPS Technology मिलेगी. 
    • प्रोसेसर की बात करें तो आप को Intel Core i7 Processor भी मिलेगा. 
    • इसमें 4 GB DDR4 रैम भी मिलेगी. 
    • इसके अलावा इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो आप को 64 bit Windows 10 मिलेगा.
    • FIIL wireless headphone

      FIIL wireless headphone

      इस हेडफ़ोन के प्राइज 13,999 है.

      फीचर्स-

      • इसमें आप को हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो, हैडफोन ANC, सीडी लेवल लॉसलैस ऑडियो, वाईफाई, टच कंट्रोल, 30 घंटे की रिचार्जेबल बैटरी और फोल्डेबल डिजाइन मिलेगा. 
      • वहीं अगर ब्लूटूथ की बात करें तो इस हेडफ़ोन का ब्लूटूथ वर्जन 4.1 है. 
      • सपोर्टेड प्रोटोकॉल्स की बात करें तो इसमें HSP v1.2, HFP v1.6, A2DP v1.3, AVRCP v1.5 सपोर्ट करेंगे. 
      • इस हेडफोन में आप को अपने फ़ोन को 100 मीटर तक कनेक्ट कर सकते है. 
      • सपोर्टेड मोड्स की बात करें तो इसमें EDR (2EV3), SCO (HV1, HV2, HV3), eSCO (EV3), sniff सपोर्टेड मोड्स रहेंगे. 
      • इसमें आप 8 पेयर डिवाइस जोड़ सकते है. इसके अलावा आप दो ब्लूटूथ से भी इसे एक ही समय पर जोड़ सकते है. 
      • इसका पैरिंग कोड 0000 है. इसमें आईओएस और एंड्राइड डिवाइस भी सपोर्ट करेंगे. 
      • इसमें दमदार बैटरी दी है, जिसमें 31 घंटे तक गाने सुन सकते है. वही स्टैंड बाई में ये 28 दिनों तक बैटरी रुक सकती है. वही ये सिर्फ 2.5 घंटे में चार्ज भी हो जाएगा.
      • OnePlus 5T Star Wars Limited Edition

        OnePlus 5T Star Wars Limited Edition

        ये फ़ोन आप को 38,999 रुपये का मिलेगा.

        फीचर्स-

        • इसमें आप को 6.O1 इंच की टचस्क्रीन फुलएचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, जिसका ऑप्सपेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसकी डिस्प्ले 2160 x1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है।
        • इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है। 
        • इस फ़ोन के कैमरे की बात करें तो आप को बैक कैमरे में 20MP+16MP primary dual camera मिलेगा. वही फ्रंट में आप को 16MP front facing camera मिलेगा. 
        • फ़ोन के प्रोसेसर के बारे में बात करे तो आप को इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा. 
        • फ़ोन में आप को 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी भी मिलेगी. 
        • फ़ोन की बैटरी की बात करें तो इस फ़ोन में आप को 3300Mah बैटरी मिलेगी. 
        • फ़ोन में आप को फेस अनलॉक फीचर, फिंगर प्रिंट स्कैनर, मेटल यूनिबॉडी और NFC फीचर भी मिलेगा.
        • Samsung Notebook 9 (2018)

          Samsung Notebook 9 (2018)

          फीचर्स-

          • इसमें आप को 15 इंच की रियल व्यू डिस्प्ले मिलेगी.
          • वहीं अगर प्रोसेसर की बात करे तो आप को Intel Core i7 प्रोसेसर मिलेगा.
          • इसमें अप 128 जीबी तक स्टोर कर सकते है. 
          • इस नोटबुक का वजह सिर्फ 1.29 किलोग्राम है. 
          • वहीं इसमें आप को यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 2 यूएसबी 3.0 पोर्ट्स, 1 HDMI पोर्ट, मिनी ईथरनेट, माइक्रोएसडी, हैडफोन/माइक भी मिलेगा.

 
Best Mobiles in India

English summary
Weekly Roundup: Smartphones launched December 2017 from 10th to 16th. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X