5 साइन, आपका लैपटॉप अब नहीं रहा काम का!

By Agrahi
|

हर गैजेट की ही तरह लैपटॉप कि भी अपनी एक लाइफ होती है। यह हर लैपटॉप के लिए अलग अलग हो सकती है। लेकिन लैपटॉप की लाइफ को बढ़ाया भी जा सकता है, इसके लिए जरुरी है कि यूजर अपने लैपटॉप को अच्छी तरह से इस्तेमाल करे न कि लापरवाही से। इससे हो सकता है कि आपका लैपटॉप अपनी अनुमानन लाइफ से थोड़ा ज्यादा चले और बेहतर परफॉरमेंस दे। लैपटॉप की परफॉरमेंस उसको इस्तेमाल करने के तरीके पर भी निर्भर करती है।

अपने स्मार्टफोन को ऐसे रखें सेफ एंड सिक्योर!

एक समय के बाद लैपटॉप अपनी होने वाली परेशानियों को डिस्प्ले करना शुरू कर देता है। यह लैपटॉप की तरफ से कुछ संकेत होते हैं, जिनका मतलब है कि अब आपका लैपटॉप काम का नहीं रहा है। आइए जानते हैं क्या हैं वो संकेत जिनसे हमें समझ जाना चाहिए कि लैपटॉप अब काम का नहीं रहा-

फेसबुक एकाउंट को सेफ रखना है तो ध्‍यान में रखें ये बातें

#1

#1

लैपटॉप के मदरबोर्ड से अजीब आवाजें आने लगती हैं, आपके लैपटॉप पर निर्भर करता है कि वह किस चीज की आवाज है। लेकिन संभावनाएं हैं कि आपका लैपटॉप अब काम का नहीं रहा।

#2

#2

आपका लैपटॉप काफी ज्यादा गर्म होने लगा है, और काफी जल्दी गर्म हो जाता है। यदि हां तो समझ जाइए कि यह एक इशारा

#3

#3

आपका लैपटॉप बूटिंग में परेशानी करता है और आपको उसे बार बार रीस्टार्ट करना पड़ता है।

#4

#4

आपका लैपटॉप किसी फाइल को शो करने में फाइल एरर दिखाता है। ऐसा खाकर तब होता है जब आप कोई फाइल खोलने की कोशिश कर रहे होते हैं।

#5

#5

जब आपका लैपटॉप काफी धीमें चलने लगे, देरी से रिस्पांस करे तो यह भी एक संकेत हो सकता है।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

ज़ोपो स्पीड 8: लेटेस्ट ओएस और दमदार प्रोसेसर और 4जीबी रैम!

अपने स्मार्टफोन को ऐसे रखें सेफ एंड सिक्योर!

फेसबुक एकाउंट को सेफ रखना है तो ध्‍यान में रखें ये बातें

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य टेक न्यूज़ के लिए पढ़ते रहें हिंदी गिज़बॉटलाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
there are signs that a laptop shows when it's about to Die. We should understand those signs and react accordingly. Let's look at 5 signs you need to watch if your Laptop is dying.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X