आसुस ने मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में पेश किया नया टैबलेट

|
आसुस ने मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में पेश किया नया टैबलेट


बारसिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस के अगले हफ्ते आसुस ने बिजनेस यूजरों को ध्‍यान में रखते हुए नया टैबलेट पेश किया है। आसुस TF300T नाम के नए टैबलेट में 10 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो बाजार में मौजूद कम ही टैबलेटों में उपलब्‍ध है। टैबलेट में पॉवर के लिए 1.2 गीगा हर्ट का टैबरा 3 प्रोसेसर दिया गया है।

तो आइए एक नजर डालते है आसुस टीएफ300 टी में दिए गए फीचरों पर 

  • 10 इंच का डिस्‍प्‍ले

  • 1280 x 800 पिक्‍सल सपोर्ट

  • 1.2 गीगा हर्ट टैगरा 3 प्रोसेसर

  • 16 जीबी की मैमोरी

  • 640 ग्राम भार

  • 8.5 घंटे का बैटरी बैकप

  • 3.5 एमएम जैक

  • शानदार वीडियो क्‍वालिटी

  • 3.5 एमएम ऑडियो जैक

आसुस TF300T का डिस्‍प्‍ले अपने पिछले टैब TF200T से मिलता जुलता है। हां नए TF300T में थोड़ा स्‍पोर्ट लुक दे दिया गया है। आसुस ने मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में नए टैबलेट की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी। मगर बड़ी स्‍क्रीन और दमदार प्रोसेसर की वजह से जानकारों क मुताबिक हो सकता है टैब की कीमत अन्‍य टैबलेट से ज्‍यादा हो।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X