एसर का टाइम लाइन लैपटॉप देता है 8 घंटे का बैटरी बैकप

|
एसर का टाइम लाइन लैपटॉप देता है 8 घंटे का बैटरी बैकप

भारत में बजट लैपटॉप की जानी मानी कंपनी एसर ने टाइमलाइन रेंज के तहत एक नई अल्‍ट्राबुक लांच की है। टाइमलाइन अल्‍ट्रा एम3 नाम की नई अल्‍ट्राबुक को कंपनी ने वी 3 सीरीज के तहत पेश किया है।

मात्र 20 एमएम साइज की एसर अल्‍ट्राबुक में की बॉडी में एल्‍यूमीनियम एलॉय का प्रयोग किया है जो इसे मजबूती के साथ आकर्षक लुक प्रदान करता है। अल्‍ट्राबुक का बैक कवर ब्‍लैक कलर में है जिसकी वजह से बार बार फिंगर प्रिंट स्‍पॉट पड़ते है जो देखने में अल्‍ट्राबुक के लुक को खराब करते है।

एसर अल्‍ट्राबुक में 15 इंच की बड़ी स्‍क्रीन दी गई है। हालाकि अन्‍य अल्‍ट्राबुक के मुकाबले एसर अल्‍ट्राबुक का स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन ज्‍यादा अच्‍छा नही है।  दमदार ग्राफिक के लिए अल्‍ट्राबुक में एनवीडिया जीटी 640 एम ग्राफिक कार्ड इनबिल्ड है। अगर कीमत की ओर नजर डाले तो एसर ने भारत में फिलहाल अपनी नई अल्‍ट्राबुक के प्राइज का कोई खुलासा नहीं किया है मगर उम्‍मीद की जा रही है एसर अल्‍ट्राबुक भारत में 45000 से लेकर 50000 रुपए में बीच पेश की जाएगी।

एसर एस्‍पायर टाइमलाइन अल्‍ट्रा M3

  • 15 इंच की स्‍क्रीन

  • 20 एमएम मोटा

  • सैडी ब्रिज तकनीक से लैस इंटल कोर प्रोसेसर

  • एलवीडिया जी फार्स जीटी 640 एम ग्राफिक कार्ड

  • डीवीडी ऑप्‍टिकल ड्राइव

  • एसएसडी +एचडीडी आईब्रिड ऑप्‍शन

  • डॉल्‍बी होम थियेटर

  • 8 घंटे बैटरी बैकप

टैबलेट पर महिलाओं को 4,000 रुपए का डिस्‍काउंट

9,990 रुपए में आ गया एक और एंड्रॉयड टैबलेट9,990 रुपए में आ गया एक और एंड्रॉयड टैबलेट

इस नए चार्जर से चार्ज करें एक साथ 8 डिवाइसेस

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X