अमेजन किंडले फायर और नुक टैबलेट के बीच छिड़ी जंग

|
अमेजन किंडले फायर और नुक टैबलेट के बीच छिड़ी जंग


ऐसे कई टैबलेट के जो एप्‍पल आईपैड के अलावा 2011 में पुरी दुनिया में छाए रहें। जिसमें से अमेजन का किंडले फायर अंतराष्‍ट्रीय बाजार में काफी पसंद किया गया है। मगर किंडले फायर की कीमत पर नजर डाले तो इतनी ही कीमत में एक और टैबलेट मौजूद है जिससे किंडले को कड़ी टक्‍कर मिल रही है। बारेंस एंड नोबल की नुक बुक की कीमत और फीचर दोनों किंडले फायर को कड़ी टक्‍कर दे रहें हैं तो आइए नजर डालते है दोनों टैब में दिए गए फीचरों पर

 

अमेजन किंडले फायर

  • गूगल का एंड्रॉएड 2.3 जिंजरब्रेड ओएस

  • 190 x 120 x 11.4 एमएम आकार

  • 413 ग्राम भार

  • 7 इंच की एलसीडी स्‍क्रीन

  • 1024 x 600 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट

  • 1 गीगा हर्ट ड्यूल कोर ए 9 OMAP4 प्रोसेसर

  • 512 एमबी रैम

  • 8 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज

  • एचटीएमएल सपोर्ट

  • स्‍टीरियो स्‍पीकर

  • वाईफाई कनेक्‍टीविटी

  • 3.5 एमएम जैक
 

नुक टैबलेट की फीचर

  • गूगल का एंड्रॉएड 2.3 जिंजरब्रेड ओएस

  • 205 x 127 x 12.2 एमएम आकार

  • 400 ग्राम भार

  • 1 गीगा हर्ट ड्यूल TI 4430 प्रोसेसर, 1जीबी रैम

  • PWERVR SGX540 ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट

  • 11 जीबी स्‍टोरेज कैपेसिटी

  • 32 जीबी एक्‍पेंडेबले माइक्रो SDHC मैमोरी कार्ड

  • एसलरोमीटी

  • वाईफाई

  • 3.5 एमएम ऑडियो जैक

ये दोनों टैब में दिए कुछ साधारण फीचर हैं, अगर दोनों टैब के आकार पर एक नजर डालें नुक टैबलेट बाजी मार लेता है, मगर इसका मतलब यह भी नहीं कि किंडले का फायर फीचरों में कम है। किंडले फायर में 7 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है जिसका रेज्‍यूलूशन नुक के स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन जितना ही है।

नुक टैबलेट में 11 जीबी का स्‍टोरेज स्‍पेस दिया गया है जिसे 32 जीबी तक माइक्रोएसडीएचसी कार्ड की मदद से एक्‍पेंड भी कर सकते हैं। जबकि किंडले फायर में 8 जीबी का मैमोरी सपोर्ट ही मौजूद है। बाजार में किंडले फायर और नुक 13,000 रूपए से लेकर 15,000 रूपए के बीच अनुमानित कीमत में उपलब्‍ध है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X