27 अप्रैल को भारत में एप्‍पल करने वाला है नया धमाका

|
27 अप्रैल को भारत में एप्‍पल करने वाला है नया धमाका

एप्‍पल ने नई पीढ़ी के न्‍यूआईपेड की लांचिंग की घोषणा कर दी है, एप्‍पल के अनुसार नया आईपैड 27 अप्रेल को भारत में लांच कर दिया जाएगा। भारत में इसे 30,500 रुपए रुपए में 16 जीबी मैमोरी और वाईफाई के साथ उतारा जाएगा।

वहीं इसके 32 जीबी मॉडल को 36, 500 और 64 जीबी मॉडल को 42,500 रुपए में लांच किया जाएगा। अगर पिछले आईपैड पर नजर डालें तो उसे लांच हुए अभी ज्‍यादा समय नहीं बीता है, ऐसे में एप्‍पल द्वारा नए आईपैड की घोषणा सैमसंग और सोनी जैसी कंपनियों के लिए मुसीबत खड़ा कर सकता है।

इसके अलावा पिछले आईपैड को बाजार में उतारने के साथ आईपैड 2 की कीमत में भारी कटौती भी की गई थी, इससे जानकारों अंदाजा लगा रहें है कि हो सकता है भविष्‍य में आईपैड 2 की कीमतों में और कटौती हो सकती है। एप्‍पल के मुताबिक नए आईपैड में 2048x1536 सपोर्ट रेटीना डिस्‍प्‍ले दिया गया है।

आईपैड में क्‍वॉड कोर ग्राफ्रिक कार्ड के साथ ए5 एक्‍स चिप लगी हुई है जो बेहतर ग्राफिक क्‍वलिटी प्रोवाइड करेगी। वहीं दूसरी और इसमें 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा भी दिया गया है। नय आईपैड iOS 5.1 ओएस पर रन करेगा। अब देखना यह है क्‍या नया आईपैड भी अपने पिछले वर्जन की तरह अंतराष्‍ट्रीय बाजार में धूम मचा पाएगा।

आने वाले नए आईपैड की कीमतों पर एक नजर

  • 30,500 रुपए 16GB वाईफाई मॉडल

  • 36,500 रुपए 32GB मॉडल

  • 42,500 रुपए 64GB मॉडल

  • 44,900 रुपए 32GB मॉडल

  • 50,900 रुपए 64GB मॉडल

  • 38,900 रुपए 16GB वाईफाई + 4जी मॉडल

किडनी बेचकर खरीदा एप्‍पल आईपैड

ये हैं भारत में सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाने वाले स्‍मार्टफोन

एप्‍पल पीसी बाजार में उतारेगा 15 इंच मैकबुक का नया मॉडल

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X