एप्‍पल की नई मैकबुक प्रो की कीमत है 1.5 लाख रुपए

|
एप्‍पल की नई मैकबुक प्रो की कीमत है 1.5 लाख रुपए

सैन फ्रांसिस्कों के क्‍यूपरटीनों में चल रहे वर्ल्‍ड डेवलपर कांन्‍फ्रेंस Worldwide Developer conference (wdc) में एप्‍पल ने नई मैकबुक प्रो लांच करने की घोषणा की है। नई मैकबुक प्रो में 15 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। अगर नई मैकबुक को एप्‍पल के 13 इंच मैकबुक मॉडल से कंपेयर करें तो दोनों मॉडलों में से 15 इंच मैकबुक प्रो में कुछ नए फीचर दिए गए हैं जो जानकारों के अनुसार नई मैकबुक प्रो को अलग बनाते हैं।

15 इंच मैकबुक प्रो में रे‍टीना डिस्‍प्‍ले दिया गया है जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसके अलावा इसका साइज भी इसे आकर्षक बनाता है। अगर हम 2011 में लांच की गई 13 इंच मैकबुक प्रो और नई 15 इंच मैकबुक प्रो की तूलना करें तो दोनों मॉडलों में के डिस्‍प्‍ले में काफी अंतर है।

पुराने मॉडल में 1440 x 900 रेज्‍यूलूशन के मुकाबले नए 15 इंच मैकबुक मॉडल में 2880 x 1800 पिक्‍सल का रेज्‍यूलूशन दिया गया है। नई प्रो मैकबुक में 2.7 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर आईवी ब्रिज प्रोसेसर दिया गया है जबकि पूराने मॉडल में 2.4 गीगाहर्ट का सैंडीब्रिज क्‍वॉड कोर प्रोसेसर इनबिल्‍ड था।

इसके अलावा नई मैकबुक प्रो में इंटल एचडी ग्राफिक 4000 एनवीडिया कैपलर जी फोर्स जीटी 650M ग्राफिक सपोर्ट दिया गया है। 13 इंच मैकबुक की अपेक्षा नई 15 इंच मैकबुक प्रो में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं मैकबुक के पुराने 13 इंच मॉडल में 2.9 गीगाहर्ट का आईवी ब्रिज प्रोससर दिया गया था जबकि नए मॉडल में 4000 एचडी ग्राफिक सपोर्ट मौजूद है। नई मैकबुक प्रो में 3.0 यूएसबी पोर्ट दिया गया है जो अब तक का सबसे लेटेस्‍ट वर्जन है। एप्‍पल ने 15 इंच मैकबुक प्रो को 1,52,900 रुपए में लांच किया है।

15 इंच मैकबुक प्रो में दिए गए फीचरों पर एक नजर

  • 15 इंच स्‍क्रीन साइज

  • रेटीना डिस्‍पले

  • 2880 x 1800 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन

  • 4000 एनवीडिया कैपलर जी फोर्स जीटी 650M ग्राफिक सपोर्ट

  • 3.0 यूएसबी पोर्ट

  • 2.3 गीगाहर्ट इंटल कोर आई7 क्‍वॉडकोर प्रोसेसर

  • 8 जीबी रैम

  • 256 जीबी फ्लैश स्‍टोरेज

  • कीमत- 1,52,900 रुपए

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X