लैपटॉप से ज्‍यादा पॉवरफुल है ये टैबलेट

|
लैपटॉप से ज्‍यादा पॉवरफुल है ये टैबलेट

दोस्‍तों क्‍या आप जानते हैं दुनिया का सबसे पॉवरफुल टैबलेट कौन सा है, वैसे तो पीसी बाजार में ज्‍यादातर टैबलेट में एंड्रॉएड प्‍लेटफार्म दिया गया है। हालाकि सैमसंग, ब्‍लैकबेरी के अलावा कई देसी विदेशी कंपनियों के टैबलेट बाजार में उपलब्‍ध हैं मगर दुनिया के सबसे पॉवरफुल टैबलेट का खिताब अभी तक आसुस के पास है।

आसुस ईईई स्‍लेट EP121 टैबलेट में अब तक का सबसे दमदार कोर आई 5 प्रोसेसर दिया गया है, जो किसी अंतराष्‍ट्रीय बाजार में अभी तक किसी टैबलेट में नहीं दिया गया है। इसके अलावा आसुस ईपी 121 में 12.1 इंच मल्‍टीटच आईपीएस डिस्‍पले दिया गया है ।


अगर एक तरह से देखा जाए तो एक दमदार लैपटॉप की तरह आसुस के ईपी 121 टैबलेट में सभी फीचर दिए गए हैं। टैबलेट में विंडो 7 ओएस के साथ 1080 पिक्‍सल सपोर्ट वीडियो और फोटो एडीटिंग सॉफ्टवेयर दिया गया है। जाहिर सी बात है जब टैबलेट में इतने शानदार फीचर दिए गए है तो इसकी कीमत भी कम नहीं होगी, आसुस ईईइ स्‍लेट ईपी 121 बाजार में 55000 रुपए की अनुमानित कीमत में उपलब्‍ध है।

कोर आई 5 प्‍लेटफार्म की वजह से अभी तक आसुस का ईईई स्‍लेट EP121 टैबलेट दुनिया का सबसे पॉवरफुल टैबलेट बना हुआ है हो सकता है भविष्‍य में कोई और टैबलेट इसकी जगह आ जाए।

आसुस ईईई स्‍लेट ईपी 121 में दिए गए फीचरों पर एक नजर

  • विंडो 7 होम प्रीमियम वर्जन

  • इंटल कोर आई5 प्रोसेसर

  • 1280×800 पिक्‍सल स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन

  • वाईफाई, ब्‍लूटूथ, एचडीएमआई पोर्ट, कार्ड रीडर

  • 2 मेगापिक्‍सल कैमरा, माइक

  • मल्‍टीपल डेटा इनपुट ऑप्‍टशन

  • 12.1 इंच की मल्‍टीटच स्‍क्रीन

  • एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी, कार्ड रीडर

  • 4 सेल बैटरी

  • 4 जीबी डीडीआर 3 मैमोरी

  • 64 जीबी एसएसडी मैमोरी

  • कीमत- 55000 रुपए

6,499 रुपए के माइक्रोमैक्‍स टैबलेट में दिए गए हैं कुछ खास फीचर6,499 रुपए के माइक्रोमैक्‍स टैबलेट में दिए गए हैं कुछ खास फीचर

सुपर कंप्‍यूटर से कम नहीं है ये अनोखे लैपटॉपसुपर कंप्‍यूटर से कम नहीं है ये अनोखे लैपटॉप

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X