मंहगे फीचरों के साथ आसुस लाया कम कीमत का लैपटॉप

By Super
|
मंहगे फीचरों के साथ आसुस लाया कम कीमत का लैपटॉप
पीसी बाजार में आससु ने नया बजट लैपटॉप पेश किया है जो कम वर्ग आय वालों के लिए सबसे शानदार लैपटॉप है। U56E-BBL6 नाम के नया लैपटॉप आपके घर में पुराने पीसी का सबसे बेहतर विकल्‍प है। इसमें साधारण लैपटॉप फीचरों के अलावा कई अन्‍य नए फीचर भी दिए गए हैं जो केवल महंगे लैपटॉप में मिलते हैं। लैपटॉप की बॉडी में एल्‍यूमीनियम चैसिंस के साथ प्‍लास्‍टिक कोटिंग का प्रयोग किया गया है जो पूरी तरह के स्‍क्रैच प्रूफ है इसके साथ इसका लुक भी काफी शानदार है।

माइक्रोसॉफ्ट विडों 7 के होम प्रीमियम ओएस के साथ लैपटॉप में कोर आई5 -2430 एम प्रोसेसर इनबिल्‍ड है जो 2.4 गीगा हर्ट की स्‍पीड के साथ दमदार पावर प्रोवाइड करता है। आसुस के नए बजट लैपटॉप में 6 जीबी रैम के साथ 750 जीबी मैमोरी दी गई है, इसके साथ इसकी स्‍क्रीन साइज भी अन्‍य लैपटॉप के मुकाबले काफी बड़ा (15.6इंच) है। स्‍क्रीन में लिड बैकलाइट तकनीक का प्रयोग किया गया है जो यूजर को साधारण स्‍क्रीन के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर पिक्‍चर क्‍वलिटी प्रोवाइड करता है। लैपटॉप में हाईडेफिनेशन 30000 ग्राफ्रिक कार्ड इनबिल्‍ड है जो एचडी मूवी और गेम खेलने के दौरान यजर को अच्‍छा अनुभव प्रदान करता है।

आसुस U56E-BBL6 में मल्‍टीफार्मेट सपोर्ट के साथ डबल लेयर तकनीक का डीवीडी बर्नर इनबिल्‍ड है जिसेके द्वारा यूजर सीडी और डीवीडी को राइट और प्‍ले कर सकता है वो भी अच्‍छी साउंड क्‍वालिटी के साथ, इसके फीचर यहीं खत्‍म नहीं अगर आप वीडियो चैटिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक्‍स्‍टर्नल वब कैम लगाने की कोई जरूरत नह लैपटॉप में 0.3 मेगापिक्‍सल का वेब कैम पहले से मौजूद है जो अच्‍छी वीडियो पिक्‍चर क्‍वलिटी प्रोवाइड करता है।

अगर आपको लैपटॉप से एर्क्‍टनल डिवाइस कनेक्‍ट करनी तो कोई परेशानी की बात नहीं आसुस बजट लैपटॉप में 3.0 और 2.0 यूएसबी पोर्ट ऑप्‍शन दिए गए है। अन्‍य फीचरों में ब्‍लूटूथ और वाईफाई, इंटल 4जी वाईमैक्‍स नेटर्वक चिपसेट दिए गए हैं। लैपटॉप में 8 सेल की लीथियम बैटरी इनबिल्‍ड है जो अच्‍छा बैटरी बैकप प्रोवाइड करती है। इसकी कीमत सुनते ही आपके होश उड़ जाएंगे, आसुस U56E-BBL6 की कीमत मात्र 29, 000 रूपए है जो सभी के बजट में फिट भी बैठती है।

आसुस U56E-BBL6 के फीचरों पर एक नजर

  • विडों 7 होम प्रीमियम ओएस
  • 2.4 गीगा हर्ट स्‍पीड कोर आई5 -2430 एम प्रोसेसर
  • 6 जीबी रैम
  • 750 जीबी मैमोरी
  • 15.6इंच लिड बैक लाइट सपोर्ट स्‍क्रीन
  • हाईडेफिनेशन 30000 ग्राफ्रिक कार्ड
  • मल्‍टीफार्मेट सपोर्ट डीवीडी बर्नर
  • 4जी वाईमैक्‍स नेटर्वक चिपसेट
  • 0.3 मेगापिक्‍सल का वेब कैम
  • 3.0 और 2.0 के दो यूएसबी पोर्ट
  • 8 सेल की लीथियम बैटरी
  • कीमत- 29, 000 रूपए
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X