आसुस की नई जेनबुक UX31E

|
आसुस की नई जेनबुक UX31E


आसुस पीसी बाजार के बड़े खिलाडि़यों में से एक है। हाई क्‍वालिटी कंप्‍यूटर के साथ आसुस के नोटबुक भारतीय उपभोक्‍ताओं के साथ-साथ अंतराष्‍ट्रीय बाजार में पसंद किए जाते हैं। आसुसु ने अपने लैपटॉप सीरीज में जेनबुक UX31E लैपटॉप को शामिल किया है। आइए पहले नजर डालते है जेनबुक UX31E में दिए गए फीचरों पर

  • 64 बिट विडो 7 ओएस

  • इंटल QS67 एक्‍प्रेस चिपसेट

  • 13.3 इंच स्‍क्रीन डिस्‍पले

  • 1600 x 900 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट

  • 13.3 इंच स्‍क्रीन साइज

  • 2 इन 1 कार्ड रीडर

  • 1.3 किलो भार

  • 2 साल की वारंटी

  • 4 जीबी की 1333 मेगाहर्ट डीडीआर3 एसडीरैम

  • वाईफाई, ब्‍लूटूथ

  • यूसबी पोर्ट

  • इंटल कोर आई 5 आई 7 प्रोसेसर

  • 256 जीबी हार्ड डिस्‍क माइक्रोएचडीएमआई पोर्ट

  • इथरनेट

आसुस जेनबुक UX31E लैपटॉप में स्‍टाइलिश डिजाइन के साथ रेजर ब्‍लेड शार्प किनारे दिए गए हैं। इसके अलावा ब्‍लूटूथ के साथ यूएसबी कनेक्‍टीविटी की सुविधा दी गई है। लैपटॉप में दी गई बैटरी अच्‍छा बैटरी बैकप प्रोवाइड करती है।

नई जेनबुक में अच्‍छी प्रोसेसिंग स्‍पीड दी गई है। लैपटॉप में माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट की वजह से यूजर को अच्‍छी क्‍वालिटी को वीडियो सपोर्ट मिलता है। जेनबुक की बाजार में अनुमानित कीमत 75, 000 रूपए है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X