एचपी का कंप्‍लीट इंटरटेंमेंट लैपटॉप

|
एचपी का कंप्‍लीट इंटरटेंमेंट लैपटॉप


बडे़ ब्रांडों के लैपटॉप से पीसी बाजार पटा पड़ा है उसमें से अपनी जरूरत का लैपटॉप खरीदना काफी मुश्किल है। हर कंपनी अपने लैपटॉप में नए फीचर होन का दावा करती है। मगर कम कीमत में सभी फीचरों वाला लैपटॉप कम ही ब्रांडों के लैपटॉप में मौजूद है। दुनिया की सबसे बड़ी पीसी निर्माता कंपनी एचपी ने लोगों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए इंटरटेंमेंट के लवर्स के लिए एक नया लैपटॉप लांच किया है।

एचपी ब्‍लैक 2000-329WM नाम के इस नए लैपटॉप में विडों 7 का होम प्री‍मियम वर्जन दिया गया है। एएमडी के E350 ड्यूल कोर प्रोसेसर और एएमडी रेडियॉन 6310 HD ग्राफिक कार्ड के साथ एचपी ब्‍लैक 2000-329WM अच्‍छी परफार्मेंस देता है। डिवाइस में लगा प्रोसेसर 1.60 गीगा हर्ट की स्‍पीड प्रोवाइड करता है। इसके अलावा लैपटॉप में 320 जीबी की साटा हार्डड्राइव और 3 जीबी की एसडी रैम दी गई है। एचपी के नए इंटरटेंमेंट लैपटॉप में सूपर मल्‍टी डीवीडी बर्नर दिया गया है जो साधारण डीवीडी ड्राइव के मुकाबले बेहतर परफार्मेंस देता है।

15.6 इंच की एचडी स्‍क्रीन में मूवी और वीडियो देखने के दौरान अच्‍छी क्‍वलिटी की पिक्‍चर मिलती है जिससे मूवी का मजा दुगना हो जाता है। एचपी के नए डिवाइस की स्‍क्रीन 1366x768 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। अगर आप लैपटॉप से डेटा ट्रांसफर या फिर नेट कनेक्‍ट करता चाहते है तो इसके लिए एचपी ब्‍लैक 2000-329WM में लैन पोर्ट और वाईफाई की सुविधा मौजूद है।

2 इन 1 कार्ड रीडर की मदद से यूजर किसी भी साइज का कार्ड लैपटॉप में लगा सकता है। कुल मिलाकर इसे एक कंप्‍लीट इंटरटेंमेंट लैपटॉप कहा जा सकता है बाजार में जानकारों के अनुसार बढ़ते कंप्‍टीशन को दखते हुए एचपी अपने नए लैपटॉप को वाजिब दामों में पेश करेगी।

एचपी ब्‍लैक 2000-329WM के फीचरों पर एक नजर

  • विडों 7 प्रीमियम ओएस

  • एएमडी E350 ड्यूलकोर प्रोसेसर

  • 6310 एएमडी रेडियॉन एचडी 1461 एमबी ग्राफिक मैमोरी

  • सूपर मल्‍टी डीवीडी बर्नर

  • 168 घंटे या फिर 91,000 गानों की स्‍टोरेज कैपेसिटी

  • 15.6 इंच स्‍क्रीन

  • 1366x768 स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन

  • एचपी वेब कैम

  • वाईफाई

  • ब्‍लूटूथ, यूएसबी

  • लेन पोर्ट की सुविधा
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X