ब्‍लैकबेरी प्‍लेबुक और अमेजन किंडले में कौन है बेहतर टैब

|
ब्‍लैकबेरी प्‍लेबुक और अमेजन किंडले में कौन है बेहतर टैब

ब्‍लैकबेरी प्‍लेबुक और अमेजन का किंडले टैबलेट लुक के मामले में एक दूसरे से ज्‍यादा अलग नहीं लगते, इसके अलावा दोंना टैब में काफी फीचर एक जैसे ही दिए गए हैं। एक तरफ अमेजन किंडले की कीमत उसे अपने आप में खास बनाती है वहीं दूसरी और ब्‍लैबेरी अपने आप में बड़ा नाम है।

आकार के मामले में दोनों टैब एक ही जैसे लगते है, प्‍लेबुक किंडले के मुकाबले थोड़ा पतला जरूर है। साफ डिजाइन और प्रोफेशनल लुक के साथ टैब के ऊपरी हिस्‍से में कोई भी एक्‍ट्रा बटन नहीं दी गई हैं। ब्‍लैकबेरी प्‍लेबुक का स्‍टोरेज स्‍पेस काबिले तारीफ है

 

Features and specifications of BlackBerry PlayBook and Amazon Kindle Fire

 

Category

Availability

Availability

BlackBerry PlayBook

Amazon Kindle Fire

Distinguished features

DISPLAY

Size

7.0 inches

7.0 inches

Type

TFT capacitive touch screen, 16M colours

IPS TFT active matrix

Resolution

600 x 1024 pixel with 170 ppi pixel density

1024 x 600 at 170 ppi pixel density

General features

SOUND

Loud speaker

Yes

Yes

Audio jack

Yes,3.5 mm

Yes,3.5 mm

CAMERA

Primary

5 mega pixels with , 2592x1944 pixels resolution and auto focus

No

Video

Yes, with 1080p resolution and at a speed of 30fps

N/A

Secondary

Yes, 3 mega pixels

No

CONNECTIVITY

Wi-Fi

802.11 a/b/g/n

802.11 b/g/n

Bluetooth

Yes, version 2.1 with enhanced data rate

No

USB

Yes, micro USB v2.0

Yes, micro USB v2.0

PROCESSOR

Chipset

TI OMAP 4430

TI OMAP 4430

Type

dual core ARM Cortex-A9 processor

dual core ARM Cortex-A9 processor

OPERATING SYSTEM

BlackBerry tablet OS

Android

यूजर को प्‍लेबुक में 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी का मैमोरी ऑप्‍शन मिलता है।इसके अलाव प्‍लेबुक में 1 जीबी रैम दी गई है, वहीं दूसरी ओर किंडले में 8 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ 512 एमबी की रैम मौजूद है।

ब्‍लैकबेरी के मुकाबले किंडले की 8 जीबी मैमोरी कैपेसिटी खराब नहीं है। इसके अलावा किंडले फायर में ऑनलाइन स्‍टोरेज की सुविधा भी उपलब्‍ध है। दोनों टैबलेट में टच डिस्‍प्‍ले मौजूद है, किडले के डिस्‍पले में गोरिल्‍ला ग्‍लास दिया गया है जो प्‍लेबुक के डिस्‍प्‍ले से बेहतर है।

अब बात करते है प्‍लेबुक और किडले की कीमत के बारे में, अमेजन का किडले भारत में ब्रिकी के लिए उपलब्‍ध नहीं मगर आप इसके ऑपलाइन साइटों की मदद से खरीद सकते हैं। ऑनलाइन साइटों में अमेजन किडले 15,000 रुपए की अनुमानित कीमत में उपलब्‍ध है, वहीं अंतराष्‍ट्रीय बाजार में 16 जीबी प्‍लेबुक की कीमत 20,000 रुपए के करीब है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X