7,500 रुपए के बियांड एमआई 5 और एमआई 9 में टैबलेट में क्‍या अंतर है?

|
7,500 रुपए के बियांड एमआई 5 और एमआई 9 में टैबलेट में क्‍या अंतर है?

टैबलेट मैन्‍यूफैक्‍चर कंपनियां लो कॉस्‍ट में ऐसे फीचर उपभोक्‍ताओं को दे रहीं है जो किसी समय हाईइंड टैबलेट में मिला करते थे। जिनमें से बियांड का एमआईबुक टैबलेट सीरीज एक अच्‍छा उदाहरण है जो 7,500 रुपए में 3डी व्‍यू सपोर्ट टैबलेट प्रोवाइड कर रहीं हैं। 3डी टैबलेट से पहले बियांड ने 6,000 रुपए में टैबलेट लांच किया था।

इस समय ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट में एमआई बुक Mi5 और Mi9 बुक 9 टैबलेट 7,299 रुपए और 7,499 रुपए में उपलब्‍ध हैं। हम आपको बता दें कंपनी के पूरे देश में करीब 250 डिस्‍ट्रीब्‍यूटर है। वैसे देखा जाए तो दोनों टैबलेट की कीमत में कोई खास अंतर नहीं है तो क्‍या दोनों टैबलेट के फीचर भी एक जैसे हैं आईए नजर डालते हैं बियांड के एमआई 9 और एमआई 5 में दिए गए फीचरों पर

पढ़ें: इन वेबसाइटों से जितना चाहें उतना भेजें फ्री एसएमएस

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X