डेल इंस्‍पायरॉन कोर आई 5 सिर्फ 35,880 रुपए में उपलब्‍ध

|
डेल इंस्‍पायरॉन कोर आई 5 सिर्फ 35,880 रुपए में उपलब्‍ध

एक समय था जब डेल की रेंज में कोई भी बजट फ्रेंडली लैपटॉप उपलब्‍ध नहीं था, मगर नई तकनीक के चलते डेल ने भी कई मध्‍यम बजट लैपटॉप बाजार में लांच किए हैं। इन्‍हीं में से एक है डेल का इंस्‍पायरॉन 15 आर (N5050), सेकेंड जेनरेशन इंटल कोर आई3 प्रोसेसर से लैस इंस्‍पायरॉन 15 में वे सभी फीचर दिए गए हैं जो इस रेंज में 15आर (N5050) को एक बेहतर लैपटॉप बनाते हैं।

लैपटॉप में 15.6 इंच की हाई डेफिनेशन डब्‍लूलिड स्‍क्रीन दी गई है। स्‍क्रीन में 1366 x 768 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट मौजूद है। किसी भी लैपटॉप में दिया गया प्रोसेसर लैपटॉप की परफार्मेंस में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है

डेल इंस्‍पायरॉन 15 आर में इंटल का सेकेंड जेनरेशन 2.20 गीगाहर्ट कोर आई3 2330M /i5-2430एम प्रोसेसर इनबिल्‍ड है। इसके आलावा लैपटॉप में वेबकैम, वाईफाई, ब्‍लूटूथ, एचडीएमआई पोर्ट जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं। डेल 15 एन 5050 लैपटॉप 35,880 रुपए में पीसी बाजार में उपलब्‍ध है।


डेल इंस्‍पायरॉन 15 एन 5050 में दिए गए फीचरों पर एक नजर

  • 15.6 इंच की हाईडेफिनेशन डब्‍लूलिड ट्रू लाइफ डिस्‍प्‍ले

  • 1366 x 768 पिक्‍सल का रेज्‍यूलूशन सपोर्ट

  • 2 जेनरेशन 2.20 गीगाहर्ट कोर आई3 2330M /i5-2430एम प्रोसेसर इनबिल्‍ड

  • 3.00 गीगाहर्ट प्रोसेसर स्‍पीड

  • 64 बिट होम बेसिक विडों7 ओएस

  • इंटल एचएम67 एक्‍प्रेस चिपसेट

  • 4 जीबी रैम, 640 जीबी एक्‍पेंडेबल हार्ड डिस्‍क सपोर्ट

  • 2वॉट के 2 स्‍टीरिया स्‍पीकर

  • 802.11 b/g/n वाईफाई

  • 3.0 एचएस, वीजीए पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट

  • आरजे 45 और 3 इन 1 मैमोरी कार्ड

  • किंगस्‍टन लॉक स्‍लॉट

  • 6 सेल एएचआर लियॉन बैटरी

  • 31.25 x 34.53 x 376.0एमएम आकार और 2.37 किलो भार

  • कीमत- 35,880 रुपए

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X