10,000 रुपए बजट है और ड्युल कोर एंड्रायड टैबलेट चाहिए तो क्‍या करें ?

|

ड्युल कोर टैबलेट के बारे में जानने से पहले इस बात की जानकारी होना बेहद जरूरी है कि आखिर ये ड्युल कोर और सिंगल कोर होता क्‍या हैं। ड्युल कोर प्रोसेसर का मतलब है कि आपके टैबलेट की स्‍पीड ज्‍यादा फास्‍ट होगी क्‍याकि इसके एक नहीं बल्‍कि दो प्रोसेसर दिए गए हैं जो ज्‍याद ढेर सारी एप्‍लीकेशन के साथ इंटरनेट सर्फिंग के दौरान हैंग होने और बार-बार क्रेश होने की के झंझट से मुक्ति दिलाते हैं।

पढ़ें: मोबाइल फोन जिन्‍होंने अभी बाजार में कदम रखा है

मानलीजिए आपके पीसी में पी4 3 गीगाहर्ट प्रोसेसर है तो आपके पीसी की स्‍पीड 3 गीगाहर्ट होगी लेकिन अगर आपके पीसी में 1.5 गीगाहर्ट के दो प्रोसेसर है तो आपके पीसी की स्‍पीड 3.0 गीगाहर्ट होगी जिसे हम ड्युल कोर प्रोसेसर कहेंगे। मार्केट में ड्युल कोर प्रोसेसर से लैस कई टैबलेट उपलब्‍घ है आईए नजर डालते हैं इन्‍हीं में से सबसे पॉपुलर 5 एंड्रायड टैबलेटों पर,

 Acer Iconia B1-A71

Acer Iconia B1-A71

7 इंच की स्‍क्रीन
1024 X 600 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
1.2 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर
512 एमबी रैम
8 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज
एंड्रायड 4.1 जैलीबीन ओएस
वीजिए क्‍वालिटी फ्रंट फेसिंग कैमरा
वाईफाई, 4.0 ब्‍लूटूथ
2710 बैटरी
ड्युल कोर
कीमत- 8,115 रुपए

Micromax Funbook P600

Micromax Funbook P600

7 इंच की स्‍क्रीन
480 x 800 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन
1 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर
512 एमबी रैम
एंड्रायड 4.0 आईसीएस
4 जीबी रोम
2जीबी इंटरनल मैमोरी
वाईफाई, 3जी के साथ वॉयस कॉलिंग सपोर्ट
3000 एमएएच बैटरी
कीमत- 9, 499 रुपए

Zync Dual 7.0

Zync Dual 7.0

7 इंच की स्‍क्रीन
480 X 800
1.6 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर
1 जीबी रैम
8 जीबी रोम
वाईफाई सपोर्ट
3000 एमएएच बैटरी
313 ग्राम भार
कीमत- 5,499 रुपए

Byond Mi-book Mi7

Byond Mi-book Mi7

7 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
1024 X 600 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
1.2 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर
512 एमबी रैम
2जी और 3जी कॉलिंग सपोर्ट
एंड्रायड 4.0 आईसीएस
4 जीबी इंटरनल मैमोरी
2 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
वीजिए क्‍वालिटी फ्रंट फेसिंग कैमरा
340 ग्राम भार
3200 एमएएच बैटरी
कीमत- 8590 रुपए

Lava E-Tab Xtron

Lava E-Tab Xtron

7 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन
1024 X 600 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
माली 400 क्‍वॉड कोर जीपीयू
1 जीबी रैम
8 जीबी इंटरनल मैमोरी
एंड्रायड 4.1.1 जैली बीन ओएस
2 मेगापिक्‍सल कैमरा
3,500 एमएएच बैटरी
वाईफाई, ब्‍लूटूथ
कीमत- 6,499 रुपए

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X