एचसीएल ने लांच किए रॉ वन सीरीज लैपटॉप

By Super
|
एचसीएल ने लांच किए रॉ वन सीरीज लैपटॉप
इस दीवाली रॉ वन के साथ एक और नया तोहफा शाहरुख के फैन्स को मिलने वाला है, अभी फिल्‍म रिलीज नहीं हुई है मगर बाजार में रॉ वन से जुडे गेम और कई गैजेट की भरमार है। वहीं दूसरी ओर फिल्‍म के प्रोमो को देखकर लोगों की बेसब्री भी बढ़ गई है। फिल्‍म में साइंस, एक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स का जमकर प्रयोग किया है। रॉ वन के क्रेज को देखते हुए देश की सबसे बड़ी घरेलू आईटी कंपनी एचसीएल इंफोसिस्‍टम लिमिटेड ने रॉ वन सीरीज के नए हाईडेफिनेशन लैपटॉप बाजार में लांच किए है।

रॉ वन सीरीज के नए लैपटॉप में हाईडेफिनेश तकनीक के साथ रॉ वन बॉडी कलर में दिया गया है। कंपनी रॉ वन सीरीज के नए लैपटॉप पर फ्री मैकफी एंटीवायरस के साथ 2 से 3 साल तक की वारंटी भी दे रही है। रॉ वन मूवी और एचसीएल इंफोसिस्‍टम ने मिलकर एचसीएल Xite 2025, Xite 2035 और एचसीएम मी आइकॉन 1034 मॉडलों के हाईडेफिनेशन लैपटॉप पेश किए है।

एचसीएल इंफोसिस्‍टम में कंज्‍यूमर कंप्‍यूटिंग हेड प्रिंसी भटनागर ने नए लैपटॉप की लांचिंग पर जानकारी देते हुए बताया रॉ वन से जुडे़ उत्‍पादों की भारत में काफी मांग है लोगा नए लैपटॉप में हाईडेफिनेशन मूवी का मजा घर बैठे ही ले सकते हैं। फीचरों के मामले में रॉ वन सीरीज के लैपटॉप में अच्‍छा ग्राफ्रिक सपोर्ट दिया गया है इसके अलावा मूवी देखते समय यूजर को शानदार साउंड क्‍वालिटी मिलती है जिससे मूवी देखने का मजा दुगना हो जाता है।

लैपटॉप में लिड लाइट सपोर्ट के साथ स्‍लिम पैनल दिए गए है जो इसके लुक को और आकर्षक बनाते हैं। आप चाहें तो रॉ वन सीरीज के नए लैपटॉप को ऑनलाइन या फिर एचसीएल ऑफलाइन स्‍टोर से भी खरीद सकते है। एचसीएल के रॉ वन मी जाइट सीरीज और आईकॉन सीरीज लैपटॉप बाजार में 32,000 और 42,000 रूपए में उपलब्‍ध हैं।

रॉ वन सीरीज के लैपटॉप फीचरों पर एक नजर (मॉडलों के हिसाब से फीचर बदल सकते हैं)

  • 15.6 इंच लिड सर्पोट स्‍क्रीन
  • 2 जेनेरेशन इंटल कोर आई 3 2310 एम प्रोसेसर
  • 1.3 मेगापिक्‍सल का वेब कैम
  • 2 जीबी डीडीआर 3 रैम
  • 500 जीबी हार्ड डिस्‍क
  • यूएसबी पोर्ट, लेन कनेक्‍टीविटी, एचडीएमआई पोर्ट, 3जी सिम स्‍लॉट
  • ब्‍लूटूथ
  • ऑपटिकल ड्राइव
  • मोबाइल इंटल चिपसेट
  • एनवीडिया ग्रफिक कार्ड सपोर्ट
  • लियॉन 6 सेल बैटरी, 5 घंटे बैटरी बैकप
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X