30,000 रुपए में अंदर ले आइए ये लैपटॉप

By Rahul
|

क्‍या आप नया लैपटॉप लेने की सोंच रहे हैं। हर दिन नई तकनीक और फीचरों के चलते गैजेट बाजार में बदलाव होते रहते हैं फिर चाहे वो मोबाइल हो या फिर पर्सनल पीसी। लैपटॉप खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है बिना सोंच विचार के कभी भी लैपटॉप न लें। वैसे अपनी जरूरत का लैपटॉप खरीदना काफी मुश्किल काम है इसलिए सबसे पहले अपनी जरूरत पर ध्‍यान दें जैसे आपको किस काम से लैपटॉप लेना है।

 

अगर आप ये सोंच रहे हैं अच्‍छा लैपटॉप लेना है तो मार्केट में 70,000 हजार रुपए का लैपटॉप भी अच्‍छा है और 30 हजार रुपए का लैपटॉप भी अच्‍छा ही है। आईए देखते हैं 33,000 रुपए के अंदर कुछ पॉपुलर लैपटॉप के फीचर और उनकी कीमत।

Toshiba Satellite C850-X 0011

Toshiba Satellite C850-X 0011

15.6-inch screen
2.5GHz Intel Core i5 (3rd Gen) processor
Intel HD graphics 4000
2GB RAM
500GB hard drive
DVD Drive, HD webcam
Bluetooth, Wi-Fi, (2x)USB 2.0, (1x)USB 3.0
कीमत- 30,000 रुपए

 Fujitsu Lifebook AH532

Fujitsu Lifebook AH532

15.6-inch screen
2.4GHz Intel Core i3 (3rd Gen) processor
Intel HD graphics 4000,
4GB RAM
500GB hard drive, DVD drive, HD webcam, Bluetooth
Wi-Fi, (1x)USB 2.0, (3x)USB 3.0
कीमत- 25,750 रुपए

Samsung NP300E5C
 

Samsung NP300E5C

15.6-inch screen
2.2GHz Intel Core i3 (2nd Gen) processor
Intel HD graphics 3000
2GB RAM
500GB hard drive
DVD drive, HD web cam, Bluetooth, Wi-Fi, (3x)USB 2.0
Windows 8
कीमत- 27,400 रुपए

सैमसंग NP300E5V-A 02IN

सैमसंग NP300E5V-A 02IN

15.6 inch Screen Size
1366 x 768 Pixel Resolution
Core i3 (3rd Generation) Processor
Mobile HM75 Express Chipset
2.5 GHz Clock Speed
3 MB Cache
8 GB Expandable Memory
2 Memory Slots
4 GB DDR3 System Memory
5400 RPM
750 GB HDD Capacity
Free DOS Operating System
64-bit System Architecture
कीमत- 32990 रुपए

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X