3 स्टेप में अपने हिसाब से कस्टमाइज करें Keyboard Key

By Anoop Kumar Singh
|

अगर आप पीसी और लैपटॉप का यूज करते हैं तो आपको कई बार की बोर्ड key को अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करने की इच्छा हुई होगी. वैसे तो कीबोर्ड के बटन का कार्य पहले से तय रहता है. लेकिन कीबोर्ड बटन के कार्य को अलग से तय किया जा सकता है और माइक्रोसॉफ्ट हमें ये करने के लिए ऑप्शन देता है.

 

हमें किस तरह के कार्य करने है उसी के आधार पर हम कीबोर्ड बटन का शॉर्टकट और कमांड तय करते है. ऐसा करने से अपनी सुविधा के हिसाब से कीबोर्ड का उपयोग कर पाएंगे. कई बार हम चाहते किसी विशेष कार्य के लिए कोई एक विशेष की बटन हो जिससे कि बार-बार हमें तकलीफ ना हो तो हम एक विशेष बटन उस कार्य के लिए चुन सकते हैं।

 
3 स्टेप में अपने हिसाब से कस्टमाइज करें Keyboard Key

कीबोर्ड बटन का कार्य कैसे तय करें

कीबोर्ड बटन का कार्य अलग से तय करना कोई मुश्किल कार्य नही. ये आप विंडोज के किसी भी वर्जन में कर सकते हो. ऐसा करने से पहले आपको माइक्रोसॉफ्ट माउस और कीबोर्ड सेन्टर माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे. ये डाउनलोड करने के बाद आप जांच ले कि ये आपके सिस्टम में इनस्टॉल है या नही. जब ये इनस्टॉल हो जाएगा तो आपके डेस्कटॉप पर इसका शॉर्टकट बन जायेगा. शॉर्टकट पर क्लिक करके इसके ऐप्प को खोल लीजिये.

स्टेप 1- सबसे पहले कीबोर्ड को कनेक्ट कीजिये जिसके की बटन में आप बदलाव चाहते है. इसके पश्चात शॉर्टकट पर क्लिक करके माइक्रोसॉफ्ट और कीबोर्ड सेंटर खोलिये.

स्टेप 2- बटन की एक सूची आपको स्क्रीन पर दिखेगी,इसमें सो वो बटन चुने जिनका कार्य आपको अलग से तय करना है.

स्टेप 3- बटन चुनने के बाद आपको कार्यो की एक सूची दिखेगी. उस सूची में से कार्य चुनिए जो आप उस बटन के साथ तय करना चाहते है.

3 स्टेप में अपने हिसाब से कस्टमाइज करें Keyboard Key

बस इतने से तीन स्टेप आपके बटन के कार्य बदलने के लिए आपको करने होंगे.

कंट्रोल पैनल में सेटिंग में जाकर इज एक्सेस ऑप्शन में जाकर भी आप कीबोर्ड बटन के कार्य तय कर सकते है.

ये सब आपको कीबोर्ड बटन के उपयोग को आसान बनाने के लिए है. ऐसा करने के लिए टर्न ऑन फ़िल्टर की ऑप्शन को चुने और सेटअप फ़िल्टर की को चुने इसके पश्चात आप कीबटन के साथ कार्य तय कर सकते है.

 
Best Mobiles in India

English summary
We have different work style, and depending on it, our need to reassign the key to access the various shortcuts and command differ. You can reassign the keys in the Keyboard Center.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X