5 Steps : Google Drive पर डिलीट हुई फाइल को ऐसे करें रिकवर

By Ashutosh Singh
|

हम कभी न कभी गलती से अपने वो फाइल्स डिलीट कर देते है,जिन्हें हम डिलीट नही करना चाहते है. इस वजह से हम काफी ज्यादा परेशान हो जाते है. लेकिन क्या आप जानते है, ये डिलीट हुई फाइल्स भी आप फिर से रिस्टोर कर सकते हैं. अगर आप को इसका तरीका पता है, तो आप डिलीट हो चुकी फाइल्स को एक बार फिर से हासिल कर सकते है. ऐसे में हम आज हम आप को वो तरीका बताएंगे, जिससे आप डिलीट हो चुकी फाइल्स को एक बार फिर से हासिल कर सकते हैं.

 
5 Steps : Google Drive पर डिलीट हुई फाइल को ऐसे करें रिकवर

अगर आप ने कभी भी जरूरी फाइल्स को डिलीट कर दिया है और आप इस वजह से परेशान है तो आप को परेशान होने की जरूरत नही है. आप एक बार फिर से डिलीट हो चुकी फाइल्स को एक बार फिर से हासिल कर सकते है. आइए जानते वो तरीके जिससे आप डिलीट हो चुकी फाइल्स को कैसे हासिल कर सकते है:

 

अगर आप ने गूगल ड्राइव से फाइल डिलीट कर दी है

अगर आपने ने भी कभी गूगल ड्राइव से फाइल डिलीट कर दी है. जिस वजह से आप परेशान है, तो आप गूगल ड्राइव से डिलीट हुए फाइल्स को हासिल कर सकते है. इसके लिए आप को बस कुछ स्टेप को का ध्यान रखना पड़ेगा. आइये जानते है तो स्टेप जिससे आप गूगल ड्राइव से फाइल को फिर से हासिल कर सकते है.

Step 1: सबसे पहले drive.google.com/drive/trash.पर जाए.

Step 2: उसके बाद आप उस फाइल पर राइट क्लिक करे जिस फाइल को आप रिस्टोर करना चाहते है.

Step 3: फिर से रिस्टोर पर क्लिक कर ले.

गूगल ड्राइव में फाइल खोजना

कभी कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि हम किसी को गूगल ड्राइव पर खोज नही पाते है. बल्कि हमे पता होता है कि ये फाइल हमने डिलीट नही की है.ऐसे में आप कुछ आसान स्टेप कर के अपनी खोई हुई फाइल हासिल कर सकते है. ऐसे में आप को बस कुछ आसान से स्टेप का ध्यान रखना पड़ेगा. आइये जानते है ये स्टेप, जिससे आप गूगल ड्राइव में खोई हुई फाइल को एक बार फिर से खोज सकते है :

Step 1: सबसे पहले आप drive.google.com. पर जाए.

Step 2: इसके बाद आप लेफ्ट में टॉप पर आप My Drive पर क्लिक करे

Step 3: अब आप राइट में टॉप पर इन्फो पर क्लिक करे

Step 4: अगर आप को उस फाइल का नाम याद है, जिसे आप ने स्टोर किया था तो आप तब तक नीचे आए जब तक आप को फाइल नही मिल जाती है.

Step 5: अगर आप को इसके बाद भी फाइल नही मिलती है तो आप search bar पर क्लिक कर सकते है.

Step 6: इसके अलावा आप को advanced search options का भी प्रयोग कर सकते है. ऐसे में आप को फाइल के नाम के शुरुआत के कुछ शब्द डालने होंगे. जैसे Spreadsheets."

Step 7: अगर इसके बाद भी आप को फाइल नही मिलती है तो आप गूगल से कांटेक्ट कर सकते है.वो आप को बेहद कम समय में डिलीट हुई फाइल्स को रिकवर कर देंगे . इसके लिए भी आप को अपना Google Drive consumer account से जोड़ना होगा.

 
Best Mobiles in India

English summary
If you want to Find or Recover your deleted file on Google Drive follow these steps. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X