एचपी इनवी DM4 3022TX हाई पावर लैपटॉप

|
एचपी इनवी DM4 3022TX हाई पावर लैपटॉप


आजकल हाई पॉवर लैपटॉप की मांग काफी बढ गई है हालाकि कीमत के हिसाब से यह काफी महंगे होते है मगर इनमें यूजर लगभग सभी तरह के काम कर सकता है। वैसे तो बाजार में आसुस, एचपी और लिनोवो के कई पावरफुल लैपटॉप बाजार में उपलब्‍ध है। मगर 2012 में एचपी एक नया पावरफुल लैपटॉप लांच करने वाला है। एचपी के इनवी सीरीज के अंतर्गत DM4 3022TX लैपटॉप में पावरफुल प्रोसेसर और रैम दी गई है। तो आइए सबसे पहले नजर डालते है एचपी के इनवी लैपटॉप में

 
  • 33.8 x 22.5 x 3.24 सेमिं आकार

  • 1.97 भार

  • इंटल HM67 चिपसेट

  • कोर आई5 इंटल प्रोसेसर 6 GB DDR3 रैंडम एक्‍सेस मैमोरी

  • 1 GB AMD रैडियॉन हाईडेफिनेशन ग्राफ्रिक यूनिट

  • 14 इंच लिड बैकलाइट डिस्‍प्‍ले 1366 x 768 पिक्‍सल सपोर्ट

  • माइक्रोसॉफ्ट विडों 7 प्रीमियम 64 बिट OS

  • 640 जीबी साटा हार्ड डिस्‍क ड्राइव, 5400 rpm

  • एचपी ट्रू विजन हाई डेफिनेश वैबकैम

  • डिजिटल मीडिया कार्ड रीडर, मल्‍टी फार्मेट सपोर्ट

  • सूपर मल्‍टी डीवीडी राइटर

  • RJ 45 और वीजीए पोर्ट

  • यूएसबी 2.0 पोर्ट और 2 यूएसबी 3.0 पोर्ट

  • एचडीएमआई पोर्ट

  • वाईफाई इंटरनेट कनेक्‍टीविटी पोर्ट

  • किंगस्‍टन माइक्रोसेवर लॉक

  • पावर ऑप पार्सवड लॉक

  • 90 वॉट एसी पॉवर एडॉप्‍टर
 

कोर आई 5 इंटल प्रोसेसर के साथ एचपी इनवी लैपटॉप देखने में काफी आकर्षित करता है। किंग्‍सटन माइक्रोसेवर लॉक और पावर ऑन पासवर्ड फीचर लैपटॉप के दो शानदार फीचर है जो इसे अन्‍य लैपटॉप से अलग बनाते हैं।

इसके अलावा एचपी इनवी के नए लैपटॉप में वाईफाई, ब्‍लूटूथ, एचडीएमआई पोर्ट, 3.0 यूएसबी पोर्ट जैसे कई कूल फीचर दिए हैं। अगर आप हाई पावर लैपटॉप के शौकीन हैं, या फिर हाई डेफिनेशन गेम खेलना चाहते है तो एचपी का नया इनवी DM4 3022TX लैपटॉप 50,000 रूपए की अनुमानित कीमत में उपलब्‍ध है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X