एचपी लांच करेगा 25,000 रुपए में नई नोटबुक

|
एचपी लांच करेगा 25,000 रुपए में नई नोटबुक


पिछले साल एचपी पीसी बाजार में कुछ खास नहीं कर पाया। मगर इस साल एचपी नई रणनीतियों के साथ बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहता है। एचपी जल्‍द बाजार में 11.6  इंच साइज की नई नोटबुक लांच करने वाला है।

जानकारों के अनुसार एचपी की नई नोटबुक में दिए गए फीचर पीसी बाजार में अन्‍य ब्रांडों को कड़ी टक्‍कर दे सकते हैं। एचपी पवेलियन सीरीज के अंतर्गत नए डीएम1-4003au नोटबुक लांच करेगा। साइज के मामले में यह एक कॉम्‍पैक्‍ट लैपटॉप है जिसमें हाईडेफिनेशन 11.6 इंच स्‍क्रीन दी गई है। इसके साथ लैपटॉप के अन्‍य फीचर भी काफी आकर्षक हैं।

  • 11.6 इंच की ब्राइट हाईडेफिनेशन लिड स्‍क्रीन

  • 1366 X 768 स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन

  • 320 जीबी साटा हार्ड डिस्‍क

  • एचपी ट्रू विजन हाईडेफिनेशन सपोर्ट

  • 64 बिट विडों 7 होम बेसिक ओएस

  • 1.65 गीगाहर्ट प्रोसेसर (एएमडी ड्युल कोर)

  • 6320 ग्राफिक कार्ड (एएमडी ड्युल कोर)

  • 2 जीबी डीडीआर 3 रैम

  • मल्‍टी फार्मेट डिजिटल मीडिया कार्ड रीडर

  • एचपी ट्रू विजन हाईडेफिनेशन वेब कैम

  • आरजे-45, इथरनेट लेन सपोर्ट

  • माइक्रोफोन, हेडफोन आउटपुट

  • ब्‍लूटूथ

  • वीजीए,एचडीएमआई पोर्ट

  • 65 वॉट एसी एडॉप्‍टर

  • 6 सेल लियॉन बैटरी

  •  215 x 292 x 32 एमएम आकार

  • कीमत- 25,000 रुपए

एचपी ट्रू विजन एसडी वेब के साथ माइक्रोफोन की सुविधा अन्‍य नोटबुक के मुकाबले एचपी की नई नोटबुक को बेहतर बनाती है। दूसरी नोटबुक में साधारण वेब कैम ही दिया जाता है। नोटबुक में मल्‍टीकार्ड सपोर्ट की सुविधा से यूजर किसी भी वर्जन का कार्ड अटैच कर सकता है।

कनेक्‍टीविटी और डेटा ट्रांसफर की एडवांस तकनीक से लैस एचपी डीएम1-4003au नोटबुक अपनी रेंज में दमदार नोटबुक है। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार एचपी डीएम1-4003au नोटबुक बाजार में 25,000 रुपए की अनुमानित कमत में जल्‍द पेश कर दी जाएगी।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X