एचपी ने पेश किया कम दाम में हाई क्‍वालिटी लैपटॉप

By Super
|
एचपी ने पेश किया कम दाम में हाई क्‍वालिटी लैपटॉप
कंप्‍यूटर और लैपटॉप क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनी हेवलेट पैकार्ड पीसी उपादन के साथ-साथ रिसर्च और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी कार्य करती है। भारत के अलावा हेवलेट पैकार्ड के उत्‍पाद पूरे विश्‍व में मशहूर हैं। हेवलेट पैकार्ड ने इंटरनेशन पीसी मार्केट में पवेलियन सीरीज के अंतर्गत एक नया लैपटॉप लांच किया है। पवेलियन डीवी7-6101एसए लैपटॉप में वो सभी फीचर दिए गए है जो यूजर एचपी के लैपटॉप में चाहता है।

लैपटॉप की डिजाइन सिंपल है मगर देखने में यह आकर्षित करती है। पवेलियन डीवी7 में एएमडी का ए4 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.1 गीगाहर्ट की प्रोसेसिंग स्‍पीड प्रोवाइड करता है। लैपटॉप में 6 जीबी की मैमोरी कैपेसिटी के साथ 2 मैमोरी स्‍लॉट भी दिए गए हैं जिनकी मदद सै लैपटॉप की मैमोरी का 8 जीबी तक एक्‍पेंड किया जा सकता है। लैपटॉप के पैड में अच्‍छी नेवीगियेशन तकनीक का प्रयोग किया गया है जिससे यूजर को आइकॉन एक्‍सेस करने में कोइ दिक्‍कत नहीं होती है।

 

पवेलियन डीवी में 17.3 इंच का बड़ा डिस्‍प्‍ले दिया गय है जो 1600*900 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करता है, लैपटॉप में दी गई वीडियो रिकार्डिंग की क्‍वालिटी तो आपको दीवाना बना देगी, 720 पिक्‍सल के हाईडेफिनेशन सपोर्ट के साथ लैपटॉप के वीडियो को आप बड़ी स्‍क्रीन में भी देख सकते है वह भी अच्‍छी पिक्‍चर क्‍वालिटी के साथ, हाईडैफिनेशन गेम खेलने के लिए लैपटॉप में 512 एमबी का ग्राफ्रिक कार्ड इनबिल्‍ड है।

 

कुल मिलाकर लैपटॉप में 1,000 जीबी का मैमोरी स्‍पेस दिया गया है जो अन्‍य लैपटॉप के मुकाबले काफी ज्‍यादा है। सीडी और डीवीडी प्‍ले करने के लिए इंटरनल डीवीडी राइटर के साथ 3.5 एमएम जैक और मल्‍टी फार्मेट मैमोरी कोर्ड का ऑप्‍शन मौजूद है। इसके अलावा वाईफाई, ब्‍लूटूथ यूएसबी जैसे ढेरों फीचर नए लैपटॉप में मौजूद है जो आपकी सभी जरूरतों को पूरा करेंगे। एचपी पवेलियन डीवी7-6101एसए 43, 500 रूपए की अनुमानित कीमत में बाजार में उपलब्‍ध है।

एचपी पवेलियन डीवी7-6101एसए के फीचरों पर एक नजर

  • 17.3 इंच डिस्‍प्‍ले
  • 1600*900 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
  • 720 पिक्‍सल हाईडेफिनेशन वीडियो रिकार्डिंग
  • एएमडी ए4 प्रोसेसर
  • 512 एमबी ग्राफ्रिक कार्ड
  • 2.1 गीगाहर्ट प्रोसेसर स्‍पीड
  • 6 जीबी मैमोरी, 8जीबी एक्‍पेंडेबल ऑप्‍शन
  • 3.5 एमएम जैक
  • SDXC और MMC मैमोरी कार्ड
  • मिनी जैक ऑडियो आउटपुट, मिनी जैक माइक्रोफोन
  • ब्‍लूटूथ, 802.11 एम वाईफाई कनेक्‍टीविटी
  • 3.0 किलो भार
  • कीमत- 43, 500
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X